Print this page

शहीद चूड़ामणि वार्ड के बरजंग नगर में पानी की 24 घंटे सप्लाई शुरू कर दी गई Featured

शहीद चूड़ामणि वार्ड के बरजंग नगर में पानी की 24 घंटे सप्लाई शुरू कर दी गई है। ये शहर का पहला इलाका है जहां स्मार्ट सिटी की योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू की गई है। फिलहाल यहां निगम की पुरानी पानी सप्लाई की लाइन को बंद नहीं किया गया है। यानी नई के साथ पुरानी लाइन से भी पानी दिया जा रहा है।

पूरे 14 वार्ड में एक साथ 24 घंटे पानी सप्लाई शुरू करने के बाद ही निगम पुरानी लाइन से सप्लाई बंद करेगा। अफसरों के अनुसार बजरंग नगर के बाद इस सप्ताह तक राम सागर पारा और मौदहापारा में पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। बजरंग नगर के एक हजार से ज्यादा घरों को नई लाइन से सप्लाई के दौरान किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। पानी की सप्लाई शुरू करने के साथ ही निगम की टीम चेक कर रही है कि सभी घरों में पानी पहुंच रहा है या नहीं। जांच के दौरान पानी मापने के लिए लगाए गए मीटर की जांच भी की जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation