Print this page

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: ये महिला है देश की सबसे गरीब विधायक

By November 06, 2018 357

विधायक बनते ही अक्सर नेताओं के पास गाड़ी बंगला, सुख-सुविधाएं मिलने लगती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक विधायक ऐसी भी हैं जो देश में सबसे कम कमाई करने वाले विधायकों की सूची में आती हैं। केराबाई मनहर को पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार उतारा था और उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता पद्मा मनहर को 15 हजार से भी ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।

 

केराबाई सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनका परिवार बेहद सामान्य है, विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह ही उनकी आय का साधन है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, केराबाई की वार्षिक तनख्वाह पांच लाख 40 हजार रुपये हैं। केराबाई की वार्षिक आय राष्ट्रीय स्तर के औसत आय से भी कम है।

केराबाई के पिता शिक्षक थे, उनकी गांव में थोड़ी सी खेती है, जिससे आय नाममात्र की होती है, इसके अलावा कुछ मवेशी हैं। सारंगढ़ के ग्राम टेंगनापाली में परिवार के सदस्य रहते हैं। इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने केराबाई मनहर पर ही विश्वास जताया है वहीं दूसरी ओर पिछली शिकस्त को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ उत्तरी जांगड़े को उतारा है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation