Print this page

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, कृषि ऋण माफी समेत कई वादे Featured

By November 09, 2018 348

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डोंगरगढ़ में घोषणापत्र जारी कर दिया जिसे 'जन घोषणा पत्र' नाम दिया गया है। 

 

घोषणापत्र में किसानों और बेरोजगारों पर जोर साफ दिखाई दिया। प्रदेश के लिए पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं:

1. सरकार गठन के 10 दिन के भीतर किसानों के लिए तत्काल ऋण छूट

2. 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान. 

3. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लागू करना। चावल के लिए 2500 प्रति क्विंटल और मक्का के लिए 1700 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी। 

4.घरेलू उपभोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की दरें आधा करना। शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए घर और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए जमीन का वादा।

5. हर परिवार को हर महीने एक रुपये प्रति किलो की दर पर 35 किलो चावल का वादा

6. घर घर रोजगार, हर घर रोजगार के तहत रोजगार पर झुकाव, वित्तीय सहायता के लिए 'राजीव मित्र योजना' के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान का प्रावधान

7. महिला सुरक्षा के लिए विशेष महिला थाने, हर थाने में महिला सेल, 

8. अल्पसंख्यक समुदायों और उनके हितों के लिए उनकी सुरक्षा, नौकरी के अवसरों और व्यापार करने में आसानी के लिए विशेष सहायता के प्रस्ताव

9. 70-85 वन फसलों पर एमएसपी में वृद्धि और तेंदू पत्ता श्रमिकों के लिए 4000 रुपये प्रति बैग। दैनिक मजदूरी मजदूरों के लिए एक सम्मानजनक आय,

पार्टी ने दावा किया है कि घोषणापत्र को छत्तीसगढ़ के 24 जिलों के दौरे के बाद किसानों, महिला प्रतिनिधियों, श्रमिक संगठनों, छात्रों, शिक्षकों, खदान श्रमिकों, तेंदू पत्ता श्रमिकों, आदिवासियों, व्यापारियों, डॉक्टरों समेत विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों से बड़े पैमाने पर इनपुट शामिल किया गया है।  
भाजपा शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation