Print this page

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की पहल से श्रद्धालुओं का सपना हुआ साकार Featured

By September 29, 2025 17

 

रायपुर : 

 

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना ने प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं का सपना पूरा किया है। इस योजना का उद्देश्य वृद्धजनों एवं श्रद्धालुओं को अयोध्या स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना है।

योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएँ शासन द्वारा सुनिश्चित की जाती हैं। अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुँचकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं और उन्होंने शासन-प्रशासन की यात्रा के दौरान की गई उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की है।

बगीचा विकासखंड के ग्राम महुआडीह निवासी श्री गोपी गुप्ता ने कहा कि “साठ वर्ष की उम्र तक हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर पाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार में यह सपना साकार हुआ। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पंडरापाठ की श्रीमती मोहनाई ने भावुक होकर कहा कि अयोध्या जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन करना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। शासन द्वारा यात्रा, भोजन और ठहरने की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिसके लिए हम आभारी हैं।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation