Print this page

नोटबंदी में गरीबों के गद्दे-तकियों से पैसे निकालकर पीएम मोदी ने अंबानी की जेब भरी: राहुल गांधी Featured

By November 13, 2018 383

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचते ही पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के गद्दे-तकिए से पैसा निकालकर अंबानी की जेब भरने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।  उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी की गई है। राहुल गांधी रायपुर एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे। पीएम मोदी ने सोमवार को बिलासपुर की सभा में कहा था कि नोटबंदी तकियों और गद्दों में भरे नोट को बाहर निकालने के लिए किया था। 

 राहुल गांधी ने कहा कि बस्तर में वोटिंग कम हुई है, लेकिन कांग्रेस की लहर चल रही है। हम पहले चरण में भी आगे बढ़ेंगे और पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इससे पहले रायपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर ही कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में पहले चरण के मतदान की रिपोर्ट नेताओं ने राहुल गांधी को दी। 

 छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी  प्रदेश में दूसरे चरण में 72 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले चुनावी सभाएं करेंगे। इस दौरान उनकी कांग्रेस प्रत्याशियाें के पक्ष में कई जगहों पर सभाएं होंगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। 

 

राहुल गांधी 13 नवंबर मंगलवार को रायपुर से हेलिकाप्टर से दोपहर 12 महासमुंद, दोपहर 1.30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा और शाम 4.30 बजे खरसिया, रायगढ़ की सभा में शामिल होंगे। अगले दिन 14 नवंबर को वे 11.30 बजे हेलिकाप्टर से 12 बजे रंजना, कटघोरा पहुंचेंगे। फिर वहां से दोपहर 2 बजे तखतपुर, 3.30 बजे कवर्धा, शाम 5 बजे भिलाई में सभा करेंगे। 

 

इसके बाद वे रायपुर आकर नियमित विमान सेवा से रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दौरा रद्द हो गया है। शाह की जहां चुनावी सभा थी, वहीं गडकरी को दुर्ग के चरौंदा में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होना था।

 

शाह अौर गडकरी का दौरा हुअा रद्द

वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। शाह की जहां चुनावी सभा थी, वहीं गडकरी को दुर्ग के चरौंदा में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होना था।

 

दो चरणों में होंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान सोमवार 12 नवंबर को हो गया है। इसमें बस्तर और राजनांदगांव संभाग की 18 सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होनी है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation