Print this page

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला- लोकतंत्र में एक परिवार को ठेका नहीं Featured

By November 17, 2018 367

धुआंधार चुनाव प्रचार पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस और खास तौर पर गांधी परिवार को लेकर खासे हमलावर नजर आए।

 सितंबर 2013 में मोदी जब प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल थे, तब अंबिकापुर में ही लाल किला नुमा मंच तैयार किया था। जब मोदी ने यहां से भाषण दिया, तब इस मुद्दे ने काफी सियासी सुर्खियां बटोरी थीं। । पीएम मोदी ने अपनी बात वहीं से शुरू की।


उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने अंबिकापुर के छोटे-छोटे लोगों को लाल किले की प्रतिकृति बनाने मात्र से उन्हें नोंच लिया था, उनके खिलाफ अनाप-शनाप बातें कहीं थीं, अंबिकापुर के लोगों, ऐसे लोगों को सजा देने का मौका आया है। जिन्होंने अंबिकापुर को ऐसे बदनाम किया, उन्हें चुन-चुनकर घर भेजना होगा। जिस राजपरिवार को एक ही परिवार के गुण गाने का शौक लग गया है, उन्हें अंबिकापुर के लोग ही गहरी चोट पहुंचा सकते हैं।"

पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा अविभाजित मध्यप्रदेश के वक्त छत्तीसगढ़ सिर्फ खास वजहों से आते थे। उन दिनों में कांग्रेस के 60 फीसदी से भी ज्यादा वादे पूरे नहीं हो सके।

राहुल और सोनिया पर हल्ला बोलते हुए मोदी ने कहा, "लगता है कि अंग्रेज उनके परिवार का नाम लिख कर गए थे। 440 से 40 रह गए। उनके दिमाग में नहीं बैठता कि गरीब मां का बेटा अंग्रेजों से उन्हें जो विरासत में कुर्सी मिली थी, उस पर कैसे बैठ गया। हिंदुस्तान के लोकतंत्र ने एक परिवार को ठेका नहीं दिया है। पहली चारी पीढ़ी ने क्या काम किया, इसका हिसाब देना होगा।"

शशि थरूर ने हाल ही में कहा था कि पंडित नेहरू की वजह से ही मोदी, प्रधानमंत्री बन सके क्योंकि उन्होंने ऐसा संस्थागत ढांचा खड़ा किया था जिसमें कोई भी इस उच्च पद पर पहुंच सके। मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा, "अगर आपके भीतर लोकतंत्र की इतनी ही परंपरा है तो एक बार बस पांच साल के लिए गांधी परिवार के बाहर किसी व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष बना दें।"

मोदी ने  पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग की तारीफ करते हुए कहा, "पहले चरण में बम, बंदूक का भय दिखाया गया लेकिन बस्तर की जनता ने वोटिंग मशीन पर उंगली दबाकर इसका जवाब दिया। देश के लोकतंत्र को समर्पित ऐसे नागरिकों को सलाम है।"

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना का भी जिक्र अपने भाषण में किया। 
आज के भाषण की खास बात ये भी रही कि पीएम मोदी न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए भी माहौल बनाते दिखे। उन्होंने गांधी परिवार पर एक के बाद एक कई हमले बोले। बयानों का जवाब दिया। ये सीधी लड़ाई की जमीन तैयार करने का संकेत है। 

सरगुजा संभाग में कुल 14 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation