Print this page

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: मुख्यमंत्री रमन सिंह के मतदान केंद्र का भी ईवीएम खराब Featured

By November 20, 2018 358
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इन विधानसभा सीटों मे 1.54 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें 77.53 लाख वोटर पुरुष और 76.46 लाख महिला और 877 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से भारी भीड़ दिखी। वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाताओं को सुबह से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आई हैं। 

रायपुर ग्रामीण में 21 ईवीएम मशीनों मे आई खराबी 

रायपुर मे 21 ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना आई है। भाटापरा के 8 मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई है। साथ ही कोरिया के बूथ नबंर 17, सराईपाली के कुसमिसराल, पाली तानाखार के पसान में ईवीएम में खराबी की सूचना आई है। वहीं इसके बीच जांजगीर मे 17 फीसदी मतदान तो चंद्रपुर में 14 फीसदी वोटिंग हुई है। 
 
बता दे कि जहां-जहां ईवीएम मशीन खराब होने कि सूचना आई है वहां-वहां मतदान थोड़ी देर रोककर मशीनों को बदला जा रहा है। जिसके कारण मतदाता निराश होकर लौट रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इस पर जल्द ही संज्ञान लेना होगा। क्योंकि अगर इसी प्रकार मतदाता लौटता रहा तो इसका असर मतदान के प्रतिशत पर भी पड़ेगा। 

कवर्धा सीट पर आधे धंटे तक रुका मतदान

मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृहनगर कवर्धा विधानसभा सीट से सबसे पहले ईवीएम खराब होने की खबर आई। बता दें कि यहां सुबह तकरीबन आधे धंटे तक मतदान रुका रहा। शुरुआत में कवर्धा के मतदान केंद्र शंख्या 232, 236, 239, 242 पर ईवीएम खराब हुई थी जिसके कुछ देर बाद ईवीएम को ठीक किया गया। इसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ। 

हालांकि ईवीएम सिर्फ कवर्धा ही नहीं बल्कि कई और विधानसभा सीटों पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई। धमतरी में ईवीएम खराब होने के कारण बहुत देर तक वोटिंग रूकी रही। इसके साथ  सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गए। इसी क्रम में प्रेमनगर विधानसभा के बूथ क्रमांक 90-91 पर ईवीएम खराब होने की खबर आई थी। जिसके कारण मतदान की  प्रतिक्रिया को आधे-धंटे तक रोका गया। 

दूसरे चरण के मतदान में 72 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन विधानसभा सीटों पर छत्तीगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी जैसे दिग्गज मंत्री समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। हालंकि दोपहर दो बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। 
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation