Print this page

जिले के शत-प्रतिशत किसानों को लाया जाएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में Featured

By February 18, 2020 213

15 मार्च तक जारी होगे किसान क्रेडिट कार्ड, किसान के्रडिट कार्ड से ऋण लेने वालो को कृषि तथा उधानिकी कार्य के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा तीन लाख रूपये कीे ऋण
मुंगेली। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेद्र भुरे ने कहा है कि  जिले के शत प्रतिशत किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे मे लाए जाएगा और उन्हे 15 मार्च तक किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर किसान के्रडिट कार्ड से ऋण लेने वालो को कृषि तथा उधानिकी कार्य के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रूपये की ऋण राशि दिया जाएगा । इस हेतु उन्होने अभियान चलाने के लिए संबधित अधिकारियों निदेश दिए है।
 कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि जिले के पात्र सभी किसानो और वन अधिकार पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के दायरे मे लाया जाएगा और उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर मामूली ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। इस हेतु उन्होने सर्वप्रथम ग्रामवार भूमि धारकों की सूची बनाने और उनका मिलान प्रधानमंत्री किसान निधि मे पंजीकृत किसान के साथ करने के निदेश दिए है। उन्होने कहा है कि जो भूमिस्वामी अथवा वन अधिकार पट्टा धारक प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि हेतु पंजीकृत नही है। उनका पंजीयन सत्यापन पश्चात् उन्हे आगमी माह मार्च की 15 तरीख तक कर लिया जाए और उन्हे किसान के्रडिट कार्ड जारी किया जाए। ताकि उन्हे किसान के्रडिट कार्ड से ऋण लेने वालो को कृषि तथा उधानिकी कार्य के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख ए मछली पालन हेतु एक प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रूपये की ऋण व्यवसायिक बैको के माध्यम से स्वीकृत किया जाए सकें । इसी तरह किसान के्रडिट धारको को मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, आदि कार्य के लिए तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा सकें ।
०००००००००००००००

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation