दुर्ग. जिला पंचायत की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव को दुर्ग विधायक अरुण वोराÓने दी बधाई । विधायक निवास पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव को शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय की सफलता के बाद पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास कर कांग्रेस को विजयी बनाया यह प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का परिणाम है जो प्रदेश के साथ साथ दुर्ग जिला भी कांग्रेस मय हो गया। विधायक और महापौर के बाद अब जिला पंचायत व जनपद में कांग्रेसी प्रतिनिधित्व होने से जिले मै विकास की गति बढ़ेगी राज्य की कांग्रेस सरकार आम जन की मूलभूत समस्याओं के निराकरण व विकास में कोई भी कमी नहीं होने देगी ।
Óजिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के साथ दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर अ गनी, रिवेंद्र यादव, नंदू महोबिया, प्रवक्ता नासिर खोखर, प्रकाश गीते, पप्पू श्रीवास्तव, सतीश देवांगन, अशोक मेहराएराहुल अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
०००००००००००