Print this page

ट्रक में लोड 19 टन कबाड के साथ चालक गिरफ्तार Featured

By November 30, 2018 303

रायगढ़, 30 नवंबर । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 28.11.2018 के शाम करीब 07.30 बजे मुखबिर सूचना पर इंदिरा विहार के पास ट्रक क्रमांक डब्लयूबी 23 डी 3256 को रोककर चेक किया गया, जिसमें करीब 19 टन कबाड समान (लोहा, टिन के टुकडे) को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, मौके पर ट्रक चालक से पूछताछ कर ट्रक को मय कबाड सहित जप्त कर ट्रक के चालक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 07/18 धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही की गई है ।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation