Print this page

डोर-टू-डोर संग्रहण कार्य में कसावट लाएं- आयुक्त Featured

By November 30, 2018 310

कोरबा 30 नवम्बर । आयुक्त रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के कार्य में और अधिक कसावट लाएं, जिन वार्डो में निगम द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, वहां के शत प्रतिशत घरों, दुकानों से अपशिष्ट संग्रहित हों, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें, साथ ही अपशिष्ट के सेग्रीग्रेशन, गीले व सूखे कचरे के प्रसंस्करण व समापन कार्य को बेहतर स्वरूप में संपादित कराएं।
आयुक्त श्री रणबीर शर्मा ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि घरों एंव दुकानों से निकले हुए अपशिष्ट को सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली, चौक-चौराहों आदि में न डालें, सूखे एवं गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु पहुंचने वाले निगम के सफाईमित्र के वाहन में ही कचरे को डालें एवं शहर को साफ-सुथरा रखने व निगम की सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन में अपना सहयोग दें।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation