राजनांदगांव|सप्लाई लाइन में बंदर के चिपक जाने के कारण रविवार शाम रेलवे पटरी पार इलाका यानी चिखली, शांतिनगर, स्टेशन पारा, शंकरपुर आदि जगहों में आधा घंटा बिजली बंद रही। इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
हादसा चिखली पुलिस चौकी के पीछे बिजली सब स्टेशन के पास हुआ। सवा पांच बजे एक बंदर उछलकर सप्लाई लाइन में चिपक गया। सूचना मिलते ही सप्लाई बंद की गई। अमला मौके पर पहुंचा। बंदर को निकाला गया। आधा घंटा बाद सप्लाई फिर से शुरू की गई। एई जीएन देवांगन ने बताया कि बंदर को निकालने लाइन बंद रखी थी। दूसरी ओर गुरुनानक चौक तरफ शाम 4 से 6 बजे के बीच 6 बार बिजली ट्रिपिंग हुई।