त्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने अपने दो पूर्व साथियों की हत्या कर दी है। जिनकी हत्या की गई है वह दोनों वर्तमान में पुलिस के लिए काम करते थे। बता दें बस्तर एक नक्सल प्रभावित जिला है।
बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दरभा थाना क्षेत्र के पखनार गांव के साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने मंगलवार शाम जल्लू और भीमा नामक व्यक्तियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जल्लू और भीमा ने दो वर्ष पहले आत्मसमर्पण किया था। इस वक्त दोनों गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जल्लू और भीमा शाम को पखनार बाजार में थे तभी नक्सलियों के एक दल ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।