Print this page

ऐतिहासिक जीत के महानायक पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल Featured

By December 12, 2018 542
 ( ईश्वर दुबे). रायपुर। छतीसगढ़ में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के महानायक हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल। न डरे न झुके सिर्फ लड़ाई लड़ते रहे। प्रदेश की रमन सरकार ने उन्हें जमीन विवाद और सीडी कांड में फंसाया जबकि सर्वविदित है कि सीडी भाजपा के नेता ने ही बनवाया और सीबीआई जांच में उजागर भी हुआ। भूपेश बघेल ने जेल जाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित किये और रमन सरकार के दमन को जनता ने नापसंद कर दिया। प्रदेश कांग्रेस की बागडोर वे जब से सम्हाले तभी से उन्होंने प्रदेश में जीत के लिए सबसे पहले अजीत जोगी को बाहर का रास्ता दिखाया जो कांग्रेस की जीत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। श्री जोगी की प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लोकप्रियता है मसलन बहुल क्षेत्रों में उनके प्रति जनता में नकारात्मक सोच है तथापि जनता ने कांग्रेस को भरपूर साथ दिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए घोषणाएं की गई तथा इसके लिए नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव सभी तबकों के लोगों से स्वयं बातचीत करके मुद्दों हेतु सलाह मशवरा किया गया जिससे कांग्रेस का घोषणा पत्र वस्तुतः जनता द्वारा प्रतिपादित घोषणा पत्र बन गया। जनता ने बीजेपी के अहंकार को तोड़ने का मन बना लिया क्योंकि जनता के हर वर्ग को राहत देने की बात चुनाव में कांग्रेस ने की और भाजपा अति आत्म विश्वास में रही कि सीडी कांड से कांग्रेस के मुखिया को बदनाम कर दिए अब उनकी जीत सुनिश्चित है जनता को मूर्ख समझने की भूल बीजेपी को भुगतना पड़ा। जेल जाने से भूपेश बघेल और भी बड़े नेता बनकर हीरो बन गए तथा संदेश गया कि जनता के लिए लड़ने वाला और डॉ रमन सिंह को टक्कर देने वाला कोई है तो वह है भूपेश बघेल। अपने पूरे कार्यकाल में वे सरकार के दमन के बावजूद सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते रहे, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ और सुनामी का रूप लेकर भाजपा की धज्जियां उड़ा दी और उनकी हार को शर्मनाक हार में बदल दिया। जनता ने मोबाइल, टिफिन, पैसा सबको नकारकर निःस्वार्थ भाव से कांग्रेस को मतदान किया। पूर्ण शराबबंदी, किसानों की कर्जमाफी, पुलिस के लिए घोषणा, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार सभी प्रकार के लोगों को अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करने का लाभ निःसंदेह जीत के रूप में मिला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश के नेतृत्व में टीम भावना भी सामने आई तथा भितरघात करने वाले को पूर्व से ही बाहर जा राश्ता दिखा दिया गया। एक स्वच्छ और सशक्त नेतृत्व किसी ने कांग्रेस को प्रदान किया तो इसके लिए भूपेश को महानायक के रूप में स्वीकार करना ही होगा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ जीत के महानायक हैं तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कुशल रणनीति के बल पर ही कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस आलाकमान भी भली भांति परिचित है कि झीरम कांड के बाद और अजीत जोगी के बाद शून्य से शिखर तक कांग्रेस को ले जाने वाले भुपेश बघेल ही हैं उनके कार्यकाल में ही राजीव भवन के रूप में कांग्रेस को हाईटेक कार्यालय मिला। एक ऊंची सोच रखने वाले सर्वमान्य नेता ने इतिहास रच दिया इसमें कोई दो मत नहीं होना चाहिए।
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation