रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल निकल चुकी है। इसकी दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में पेश किया है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
रियलमी ने एप्पल एयरपॉड्स के जैसे दिखने वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि बड्स एयर सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगा। यह बैकअप ईयरबड्स के लिए दिए गए वायरलेस चार्जिंग केस में मौज़ूद एक्सट्रा चार्ज के ज़रिए मिलेगा। इन ईयरबड्स की खासियत की बात करें तो यह 12 एमएम बास बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इनमें मल्टी-लेयर कंपोजिट डायफग्राम है। साथ ही कॉलिंग के लिए इनवायरमेंट नॉयज़ कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। रियलमी के ये बड्स डुअल चैनल ट्रांसमिशन को भी सपोर्ट करते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें गेमिंग मोड भी दिया है।