Print this page

Jio यूजर अब पुराने प्लान्स से नहीं करा सकेंगे रिचार्ज, बंद हुई सर्विस Featured

By December 30, 2019 394

Reliance Jio ने अपने टैरिफ प्रटेक्शन सर्विस को बंद कर दिया है. इस सर्विस की खास बात थी कि इससे यूजर्स को टैरिफ हाइक के बाद भी पुराने प्लान्स मिलते थे. सर्विस के बंद होने के बाद अब यूजर्स को नए प्लान्स से रिचार्ज कराना जरूरी होगा. रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर को अपने टैरिफ प्लान्स को पेश किया था. टैरिफ हाइक के बाद रिलायंस जियो के ऑफ-नेट (दूसरे नेटवर्क्स) वॉइस मिनट्स वाले प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के यही प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं.

जियो ने टैरिफ प्रटेक्शन प्लान को खासतौर से उन्हीं यूजर्स के लिए पेश किया था जो किसी ऐक्टिव प्लान से नहीं जुड़े थे. वहीं, जिन यूजर्स के नंबर पर कोई प्लान पहले से ऐक्टिव था वे इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉन-ऐक्टिव जियो नंबर के लिए अब यह सर्विस बंद हो चुकी है.

टैरिफ प्रटेक्शन प्लान्स के बंद होने के बाद अब नॉन-ऐक्टिव यूजर्स को जियो की टेलिकॉम सर्विस लेने के लिए रिचार्ज कराना होगा. रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान्स की बात करें, तो ये अब 98 रुपये से शुरू होते हैं. कंपनी के ऑफ-नेट कॉलिंग मिनट्स के साथ आने वाले प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है. बता दें कि कंपनी अभी भी यूजर्स से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाली कॉल्स के बदले प्रति मिनट 6 पैसे ले रही है. वहीं दूसरी तरफ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दे रही हैं.

जियो द्वारा लिए जा रहे IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) से कई यूजर्स खुश नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका फायदा सीधे तौर पर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को मिल सकता है. कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी कि अक्टूबर-नवंबर में एयरटेल ने 1 करोड़ 20 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ा है. पिछले कुछ महीनों से एयरटेल हर महीने लगभग 15 लाख नए यूजर जोड़ रहा है.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation