Print this page

Airtel ने लद्दाख के 26 गांवों में लांच की 4G और 2G सर्विस Featured

भारतीय टैलिकॉम कंपनी एयरटेल ने लद्दाख के 26 गावों में 4जी और 2जी सेवा शुरू की है. इसी के साथ ही एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है जिसने इस क्षेत्र में यूजर्स को इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई है. आपको बता दें कि कुल मिला कर 150 किलोमीटर के क्षेत्र में ये सर्विस शुरू की गई है और इनमें कारगिल-बटालिक-हनुथांग स्कूबूशोन और खलसि आदि के क्षेत्र शामिल हैं. भारती एयरटेल के अपर नॉर्थ के CEO मनु सूद ने अपने बयान में कहा है कि यह लद्दाख के लोगों के लिए नए साल का तोहफा है.

लद्दाख के 26 गांवों में 4G और 2G सेवा शुरू होने के बाद वहां के लोग वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे और हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकेंगे. कम्पनी डिजिटल इंडिया के तहत लद्दाख में निवेश करती रहेगी.  आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने प्रोजैक्ट लीप के तहत दिसम्बर 2017 में लद्दाख के लेह, कारगिल और द्रास में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया था.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation