Print this page

जे.एन. भाया ट्रॉफी : शुभम शर्मा (71) की विस्फोटक पारी से इन्दौर की लगातार दूसरी जीत Featured

By November 22, 2020 129

इन्दौर । जे.एन. भाया ट्रॉफी के लिए मेंस सीनियर टी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुभम शर्मा (45 गेंदों में 71 रन) की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत इन्दौर ने रीवा संभाग को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं ग्रुप-ए के दूसर मुकाबले में ग्वालियर ने सागर संभाग को 8 विकेट से हराकर अपना विजयी अभ‍ियान जारी रखा। ग्रुप-बी व सी के अन्य मुकाबलों में क्रमश: शहडोल व उज्जैन संभाग ने भी अपने-अपने मैच जीते।
एसएस क्रिकेट कम्यून मैदान (सनावदिया) पर इन्दौर व रीवा के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए रीवा संभाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। रीवा की ओर से जफर अली ने सर्वाध‍िक 37 रनों का योगदान दिया, जबकि अमित शर्मा 16 व अभ‍िषेक पाठक 11 रन बनाए, कुलदीप सेन 10 व सुमित सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इन्दौर के लिए सारांश जैन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सुरेन्द्र मालवीय ने 2, गौरव यादव व वैंकटेश अय्यर को 1-1 सफलता मिली। वहीं हाल ही में आईपीएल खेलकर लौटे तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 ओवर में 21 रन दिए, लेकिन विकेट उनके हाथ नहीं लगा। जवाब में इन्दौर ने मात्र 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 113 रनों के साथ आसानी से विजयी लक्ष्य हांसिल कर लिया। इन्दौर के सलामी बल्लेबाज निख‍िल मिश्रा 6 व हर्ष गवली 1 रन शुरूआती विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान शुभम शर्मा ने 45 गेंदों में 7 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की विस्फोटक नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी, शुभम शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वैंकटेश अय्यर 24 गेंदों में 2 चौकों व 2 छक्कों की बदौलत 32 रन बनाकर नाबाद रहे। रीवा के लिए कुलदीप सेन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
:: सागर को 8 विकेट से हराकर ग्वालियर का विजयी अभ‍ियान जारी ::
एमराल्ड हाईट्स स्कूल के मैदान पर ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में ग्वालियर ने सागर संभाग को 8 विकेट से हराया। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सागर को 20 ओवर में 7 विकेट पर 111 रनों पर रोक दिया। अभ‍िजीत सक्सेना ने सर्वाध‍िक 32 रन बनाए, जबकि राजा ठाकुर 23, मयंक राजोरिया 13, शांतनु त्रिपाठी 29, व कुलप्रीत सिंह 8 रन बनाकर आउट हुए। ग्वालियर के लिए अंकित कुशवाह, अंकित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मुकुल राघव को 1 सफलता मिली, जबकि दो ख‍िलाड़ी रन-आउट हुए। जवाब में ग्वालियर ने मुकुल राघव (42) व अंशुल त्रिपाठी (44*) की उम्दा पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रनों का विजयी लक्ष्य हांसिल कर लिया। अंशुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि मुकुल राघव 34 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके व 2 छक्के भी जड़े। अंकित शर्मा 12 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल शर्मा व विनित रावत को 1-1 विकेट मिला। मुकुल राघव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
:: सूरज व हिमांशु के धमाके से जीता शहडोल ::
होलकर स्टेडियम में शहडोल व चम्बल संभाग के बीच खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में सूरज वश‍िष्ठ (79 रन नाबाद व 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन व हिमांशु मंत्री (52*) की धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत शहडोल ने चम्बल संभाग को 9 विकेट से श‍िकस्त दी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चम्बल संभाग ने सलामी बल्लेबाज हिमांशु श‍िन्दे (79 रन नाबाद) व प्रशांत मवाई (68) की उम्दा अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रनों का अच्छा स्कोर किया। सूरज वश‍िष्ठ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अक्षय सिंह ने 2 व जितेन्द्र जायसवाल ने 1 विकेट लिया। जवाब में शहडोल ने राहुल चौहान (30) का शुरूआती विकेट गिरने के बाद सूरज वश‍िष्ठ व हिमांशु मंत्री की नाबाद विस्फोटक पारियों के दम पर 17.4 ओवर में 167 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। हिमांशु ने 32 गेंदों में 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 52 रन व सूरज वश‍िष्ठ ने 49 गेंदों में 4 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 79 रनों की आतिशी पारी खेली। अपने दोहरे प्रदर्शन के लिए सूरज वशिष्ठ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैफ तस्लीम को 1 मात्र विकेट हाथ लगा।
:: उज्जैन ने भोपाल को 4 विकेट से हराया ::
एनडीपीएस मैदान पर खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में उज्जैन ने भोपाल संभाग को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में टॉस हाकर पहले खेलते हुए भोपाल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए। अतुल कुशवाह ने सर्वाध‍िक 22 रन जोड़े, जय देवनानी 19 व दौलत उइके 16 रन का योगदान दिया। पंकज पटेल, शाहरूख लाला व अंकुल पाटौदी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पार्थ साहनी को 1 सफलता मिली। जवाब में उज्जैन की टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रनों का विजयी लक्ष्य हांसिल कर लिया। आशुतोष शर्मा ने सर्वाध‍िक 36 रन बनाए, जबकि पार्थ सहानी ने 20, अमन जैन ने 16 रन जोड़े। शांतनु रघुवंशी (24) व राकेश ठाकुर (6) नाबाद रहे। भोपाल के पुनीत दाते व राहुल बाथम ने 2-2 विकेट व प्रिंकेश राय ने 1 विकेट लिया। पार्थ सहानी मैन ऑफ द मैच रहे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation