×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता के लिए द्वारिकाधीश एवं चंद्रमौलीश्वर से कि प्रार्थना : शंकराचार्य Featured

By July 10, 2019 559

रायपुर : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती नें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता विन्देश्वरी देवी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि शंकराचार्य द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर हैं. उन्होनें अपनें शोक सन्देश में कहा कि मुख्यमंत्री कि माता के देहावसान की खबर मिली, अत्यंत दुःख हुआ. भारतीय संस्कृति में माता का जो स्थान है, वह स्थान माता के अलावा और कोई नहीं ले सकता. माता के अभाव की पूर्ति सर्वथा अपूरणीय है, अत: लोक में माता का अभाव महाशोक माना जाता है.”

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती नें आगे कहा कि “शोक, मोह के इन्हीं अवसरों में शोकापनोदन के लिए द्वारिकाधीश श्री कृष्ण की गीता में अमरवाणी का उल्लेख करते हुए है कि ‘जन्में हुए की मृत्यु सुनिश्चित है और मरे हुए का जन्म भी सुनिश्चित है। अत: इस बिना उपाय वाले विषय में शोक का त्याग करना चाहिए। जगदगुरु शंकराचार्य ने कहा है कि माता का अभाव सनातन धर्मी परिवार के लिए भी अपूर्णीय क्षति है”

उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार को शोक के इस समय में धैर्य और मृतात्मा की सद्गति के लिए द्वारिकाधीश एवं चंद्रमौलीश्वर से प्रार्थना की है.

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items