×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

शेयर मार्किट में हल्की बढ़त देखनें को मिली, कुछ शेयरों में गिरावट

News Creation : शेयर बाजार के आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 270 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37,521.30 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,604.33 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,087.90 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,120.30 अंकों तक गया। 

आज 9 बजकर 31 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275.23 अंकों की बढ़त के साथ 37,602.59 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 84 अंकों की बढ़त के साथ 11,116.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 1 कंपनी के शेयर अपरिवर्तित बने हुए थे। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, POWER GRID, UltraTech Cement Limited, GRASIM और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं। 


इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, Tech Mahindra Limited, Mahindra & Mahindra Limited, HINDALCO और Indian Oil Corporation Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। 


भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज शुक्रवार को भी भारतीय रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.55 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.69 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 52.47 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 57.27 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 09 August 2019 18:47

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक