जिसके चलते रायपुर के बहुत से श्रद्धालुओं को अपनें विमान सफ़र के लिए कराये गये टिकट को कैंसिल करानें के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है.
बता दें कि ऐसे ही एक श्रद्धालुओं की टोली जो रायपुर के कुशालपुर इलाके में रहते है, जिसमें लव-कुश सोनी समेत उनके कुछ युवा साथियों नें अमरनाथ जानें के लिए एयर-टिकट करवाया था, लेकिन सर्कार के वहा जानें से प्रतिबन्ध लगानें के बाद जब इन्होनें अपनी टिकट कैंसिल करवानी चाही तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी. बता दें कि लव-कुश सोनी और उनके साथियों नें इंडिगो एयर-लाइन्स से 20 जुलाई को अपनी टिकट ली थी और उन्हें 5 अगस्त को रायपुर एअरपोर्ट से निकलना था, एयरलाइन्स के लिए औन्होनें 83 हज़ार रूपए की टिकट ली थी. लेकिन रोक की सुचना मिलनें पर जब वे लोग इंडिगो एयरलाइन्स के दफ्तर में अपनी टिकात कैंसिल करवानें गये तो उन्हें कहा गया कि आपकी टिकट रायपुर से कैंसिल नहीं हो पाएगी, और यदि यहाँ से कैंसिल हो भी जाए तो आपको टिकट का रिफंड नहीं मिल पाएगा. आपको अगर तत्काल टिकट कैंसिल करवाना हैं तो दिल्ली स्थित इंडिगो के दफ्तर में जाना होगा. ऐसी स्थिति में सभी दिल्ली जानें को मजबूर हैं.
वहीँ एयरलाइन्स के लिए बुकिंग 24 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू थी. अधिकतर श्रद्धालुओं नें जम्मू - कश्मीर बैंक से अधिकृत बैंकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू किया था. सभी तीर्थ-यात्रियों नें लगभग टीम माह पूर्व ही ट्रेन और हवाई यात्रा के लिए अपनी टिकट लेना शुरू कर दिया था. 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी थी, जिसमें राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों से यात्रियों नें अमरनाथ यात्रा शुरू कर दी थी, जिनमें से बहुत से लोग दर्शन करके वापस भी आ चुके हैं और अन्य वापिस आ रहें हैं. लेकिन सरकार के प्रतिबन्ध के बाद लोगों को इस तरह के दिक्कतों से धार्मिक भावनाएं आहात हो रहीं हैं.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :