पीएम के ये वादे ऐसे हैं जिन पर अगर अमल किया गया तो ‘जन्नत’ कहे जाने वाले कश्मीर की किस्मत चमकने में देर नहीं लगेगी.
अल्पसंख्यकों से ये वादा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के अल्पसंख्यकों से वादा किया कि ‘देश के अन्य राज्यों की तरह अब जम्मू-कश्मीर में भी अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण के लिए माइनॉरिटी एक्ट लागू होगा.’ बता दें कि यह एक्ट अभी देश के दूसरे राज्यों में लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं था. धारा 370 खत्म होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी ये एक्ट लागू होगा.
दलित समुदाय के लिए ये रहा नरेन्द्र मोदी का वक्तव्य
दलितों के हित की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं था, लेकिन अब उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.’
जम्मू और कश्मीर में पुलिस को मिलेंगी ये सुविधाए
पीएम मोदी के इस वादे के मुताबिक नई व्यवस्था में केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों को, जम्मू-कश्मीर पुलिस को, दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलें.
सभी के लिए रोजगार का वादा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. यहां केंद्र की पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
भ्रष्टाचार से मुक्त करनें का वादा
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन में एक नई कार्यसंस्कृति लाने, पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है इसी का नतीजा है कि IIT, IIM, एम्स, हों, तमाम इरिगेशन प्रोजेक्ट्स हो, पावर प्रोजेक्ट्स हों, या फिर एंटी करप्शन ब्यूरो, इन सबके काम में तेजी आई है.’
बंटवारे की मार झेल रहे शरणार्थियों को अधिकार देनें का वादा
पीएम मोदी ने धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि, ‘जम्मू-कश्मीर में दशकों से, हजारों की संख्या में ऐसे भाई-बहन रहते हैं, जिन्हें लोकसभा के चुनाव में तो वोट डालने का अधिकार था, लेकिन वो विधानसभा और स्थानीय निकाय के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते थे, ये वो लोग हैं जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए थे.’
युवाओं को आगे बढानें का वादा
पीएम ने युवाओं के लिए कहा कि, ‘मेरे युवा, जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. वो तमाम क्षेत्रों में कश्मीर को रिप्रजेंट करें.’
Video- सौजन्य youtube Channel (YoYoTV)
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :