ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया है कि भारत किसी भी कीमत पर एक बिंदु भी पीछे हटने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु जल समझौता ‘अन्यायपूर्ण और एकतरफा’ है जो भारत को मंजूर नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को अन्यायपूर्ण और एकतरफा’ करार देते हुए कहा कि सिंधु नदी के जल पर भारत और उसके किसानों का एकमात्र अधिकार है। मोदी ने कहा कि इस संधि ने भारत में कृषि को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस समझौते को जारी रखने की निरर्थकता को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि इस संधि की वजह से सिंधु के जल से ‘हमारे दुश्मनों के खेतों की सिंचाई होती है, जबकि मेरे देश की धरती और मेरे देश के किसान प्यासे रहते हैं।
नई दिल्ली । दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। 12 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है। इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। 12 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है। इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं, जहां हाल ही में कैदियों से मिलीभगत के आरोप में 9 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। सभी को अलग-अलग जेलों और केंद्रों में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश निमोरिया को जेल नंबर-2 से मुख्यालय भेजा गया है, जबकि मुख्यालय में तैनात प्रमोद कुमार गुप्ता को जेल नंबर-3 की कमान सौंपी गई है। पवन कुमार, जो जेल नंबर-3 में थे, अब जेल नंबर-2 का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और तीन वार्डन का भी ट्रांसफर किया गया है। जेल नंबर-5 के वार्डन को लामपुर डिटेंशन सेंटर भेजा गया, जबकि मुख्यालय के सात कर्मचारियों में से पांच को जेल नंबर-8 और दो को जेल नंबर-5 में तैनात किया गया है। जेल सूत्र बताते हैं कि पिछले तीन महीनों में तिहाड़ में सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है। आधिकारिक तौर पर इसे रुटीन प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे कैदियों से अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका प्रमुख कारण मानी जा रही है। तिहाड़ में लगातार मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान कैदियों के पास मिलने के साथ ही जेल के अंदर से गैंगस्टरों द्वारा हत्या और रंगदारी जैसे अपराधों का संचालन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जांच में कई बार जेलकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। हालांकि बार-बार के ट्रांसफर और निलंबन के बावजूद इस मिलीभगत पर रोक लगना मुश्किल साबित हो रहा है।
Delhi Humayun Tomb Accident: दोपहर के समय, निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह पर हमेशा की तरह नमाजियों और दुआ के तलबगारों का जमावड़ा लगा था, कुछ दुआएं मांग रहे थे तो कुछ लोग शांति की कामना कर रहे थे। उनमें एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका भी थीं जो अपने घायल बेटे के लिए दुआ मांगने आई थीं। एक युवा दर्जी अपने दोस्त के साथ शाम बिताने से पहले इमाम से मिलने की उम्मीद में आया था।
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने वाले सेना के जांबाज जवानों और पाकिस्तान को पस्त करने वाले रणबांकुरों को उनकी बहादुरी का इनाम दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आम्र्ड फोर्स के 86 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने का ऐलान हुआ है। आर्मी, एयरफोर्स और बीएसएफ के जवानों को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। वायुसेना के 52 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एयरफोर्स के नौ ऑफिसर को वीर चक्र दिया गया है। इनमें ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले फाइटर पायलट भी शामिल हैं। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है। सरकार ने आम्र्ड फोर्स के सात ऑफिसर को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक दिया है। इनमें एयरफोर्स के तीन, आर्मी के दो और नेवी के एक ऑफिसर हैं। इससे पहले ये पदक कारगिल युद्ध के समय दिए गए थे।
इंडियन आर्मी के 18 जवानों को वीरता मेडल से सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि दो सीनियर इंडियन आर्मी ऑफिसर को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं चार कीर्ति चक्र, चार वीर चक्र और आठ शौर्य चक्र दिए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 जवानों को गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मेडल से सम्मानित किया है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के 128, सीआरपीएफ के 20 और छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 पदक शामिल हैं। सेंट्रल-स्टेट फोर्स के 1090 पुलिसकर्मियों को सेवा पदक केंद्र सरकार ने सेंट्रल और स्टेट फोर्स के 1090 पुलिसकर्मियों को सेवा पदक देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 233 पुलिसकर्मियों को वीरता मेडल, 99 को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और 758 को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें फायर सर्विस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस पर्सनल भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के सबसे ज्यादा 152 पुलिसकर्मियों को वीरता मेडल मिले हैं।
डीजी ऑपरेशन राजीव घई को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
एक डॉक्टर जो 7 साल तक लाश के साथ सोता रहा। वहीं, एक कपल ने अपनी शादी में एंट्री टिकट लगा दिया।
हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों बच्चों को गाड़ी में लिफ्ट देने का झांसा देकर किडनैप किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किडनैपर की गाड़ी में लोडेड गन और चाकू था, जिससे उसने बच्चों को डराया भी था।
आरोपी सुमित सूद ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए डूबने के बाद कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। पुलिस ने CCTV, फोन रिकॉर्ड और वर्चुअल नंबर की मदद से आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया।
तीनों बच्चे छठी क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें अंगद हरियाणा के करनाल, हितेंद्र पंजाब के मोहाली और विदांश हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला है। अंगद के चाचा हरियाणा कांग्रेस के नेता हैं। वह अभी पार्षद भी हैं।
उत्तर प्रदेश-बिहार में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं। बिहार के 7 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। 10 लाख लोग प्रभावित हैं। गंगा समेत बिहार की 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना जिले की 24 पंचायतें भी बाढ़ से घिरी हैं।
उत्तर प्रदेश में भी लगातार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। मुरादाबाद में रामगंगा नदी उफान पर है। बाइक सवार इसमें बह गया और फिर 22 घंटे तक एक पेड़ पर बैठा रहा। बाद में उसका रेस्क्यू हुआ। पिछले 24 घंटे में यूपी के 54 जिलों में 5.9 मिमी बारिश हुई।
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश बंद थी। पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव हुआ है। बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। अभी कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है।
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के हुई लैंडस्लाइड के बाद NH-305 का औट-सैंज मार्ग बंद हैं। राज्य की 360 से ज्यादा सड़कों पर यातायात बाधित है। मानसून से जुड़ी घटनाओं में इस सीजन अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। 37 लोग अभी भी लापता हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को 20 लोगों को मातली हेलीपैड पर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। धराली और हर्षिल में लोगों को भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है। यहां रेस्क्यू जारी है। लोगों को तलाशा जा रहा है। अब तक 1 हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस की ओर से इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है।
विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने X लिखा- चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई तो सामने दूसरा विमान खड़ा था। पायलट प्लेन को दोबारा हवा में ले गया और दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। विमान में कई सांसद और कई अन्य यात्री सवार थे। फ्लाइट हादसे के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी। एक बड़ा हादसा टला है।
हालांकि एअर इंडिया ने दूसरा विमान सामने आने की बात से इनकार किया है। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार फ्लाइट ने 8:17 उड़ान भरी। इसे 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था।
रास्ता नहीं, सुविधा नहीं—ओडिशा के गांव में बुनियादी ढांचे की पोल खुली
कंधमाल (ओडिशा)।
ओडिशा के कंधमाल जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, और एक बेटी को अपनी मां को पीठ पर लादकर पांच किलोमीटर जंगलों के रास्ते पैदल चलना पड़ा। यह घटना जिले के तुमडिबंध ब्लॉक के मुंडिगाड़ा पंचायत के डुमेरिपाड़ा गांव की है।
शुक्रवार रात बालामाडू माझी नामक महिला को सोते समय सांप ने काट लिया। परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई, लेकिन गांव में सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस केवल आठ किलोमीटर दूर सरमुंडी तक ही पहुंच पाई।
3 हजार सेक्स क्लिप से खुला मामला, फॉरेंसिक रिपोर्ट बनी निर्णायक , SIT ने पेश की 2000 पन्नों की चार्जशीट, 123 सबूतों के आधार पर सुनाई गई सजा
बेंगलुरु।
जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के गंभीर मामले में अदालत ने उम्रकैद की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया है। यह फैसला शनिवार को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने सुनाया। रेवन्ना को एक दिन पहले दोषी करार दिया गया था।
नई दिल्ली : मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हो चुकीं बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने उन्हें पूछताछ के दौरान टॉर्चर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों का नाम लेने का दबाव बनाया। मुंबई की सेशंस कोर्ट में जमानती औपचारिकता पूरी करने पहुंचीं साध्वी ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि उनसे जबरदस्ती प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, इंद्रेश कुमार और राम माधव जैसे नेताओं का नाम लेने को कहा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे धमकी दी गई कि अगर मैंने ये नाम नहीं लिए तो मुझे टॉर्चर किया जाएगा। लेकिन मैंने झूठ बोलने से इनकार कर दिया।
कोर्ट में नहीं मानी गई टॉर्चर की बात
हालांकि, विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश एके लाहोटी ने अपने 1036 पन्नों के फैसले में साध्वी के टॉर्चर के आरोपों को खारिज किया है। कोर्ट ने कहा कि उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्हें अवैध हिरासत में रखा गया या टॉर्चर किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2011 में उनके आरोपों को खारिज कर दिया था।
ऊना, ऊना शहर में शनिवार को मूसलाधार बारिश ने 38 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। छह घंटे की बारिश से ऊना में सैकड़ों घर जलमग्र हो गए। दर्जनों सरकारी कार्यालयों सहित लालसिंगी से लेकर रक्कड़ कालोनी तक कई दुकानों में पानी घुस गया। छह घंटे में कुल 222.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले वर्ष 1988 में 198 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उस दौरान दो दिन लगातार बारिश से ऊना में बाढ़ आ गई थी। उस समय की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए ऊना पहुंचे थे। अब शनिवार को हुई बारिश ने जिला में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। शनिवार तडक़े दो बजे से सुबह आठ बजे तक हुई बारिश ने ऊना शहर की सूरत ही बदल दी।
निचले इलाकों में पानी भर गया, दर्जनों घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सडक़ों पर नदियों जैसा दृश्य देखने को मिला। गाडिय़ों का आवागमन बंद हो गया। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊना का सारा निचला क्षेत्र जलमग्र हो गया। कोटला खुर्द-लालसिंगी व रामपुर-नीलाघाट खड्डों सहित ऊना शहर के समस्त नाले उफान पर आ गए। कोटला खुर्द व नीलाघाट में खड्डों का पानी पुलों के ऊपर से गुजर गया। उक्त वाक्या को देख लोग पुलों से गुजरने से भी डर रहे थे। बता दें कि वर्ष 1988 में दो दिन लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी। उस दौरान जहां लगातार छह घंटों में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं दो दिन में कुल 400 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। उस दौरान बारिश ने जिलावासियों को गहरे जख्म दिए थे। बारिश ने सभी पुलों को तोड़ दिया था। उस समय जिला ऊना थम सा गया था। लोग अब भी उस मंजर को याद कर कांप जाते है, लेकिन अब शनिवार को हुई बारिश ने पुराने दिलों की याद दिला दी है। इस बारिश ने वर्ष 1988 के फ्लड को पीछे छोड़ दिया है।
सशस्त्र बलों और नागरिक संगठनों की संयुक्त रणनीति से बहाल हो रही व्यवस्था
इंफाल।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने कहा कि सरकार, सशस्त्र बलों और नागरिक समाज संगठनों के समन्वित प्रयासों से राज्य में शांति और सामान्य स्थिति धीरे-धीरे लौट रही है। जातीय हिंसा से जूझ रहे इस पूर्वोत्तर राज्य में हाल के महीनों में उग्रवाद और जबरन वसूली में लिप्त कई तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। मिलिशिया समूहों की फंडिंग, जबरन वसूली और साइबर योजनाओं से जुड़े कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
मणिपुर पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से ‘जबरन वसूली विरोधी सेल’ और एक गोपनीय हेल्पलाइन शुरू की है। इस अभियान में राज्य पुलिस, सीएपीएफ, असम राइफल्स और सेना की संयुक्त भागीदारी है।
राज्यपाल भल्ला ने कहा कि सामुदायिक संपर्क और सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति से उग्रवादी नेटवर्क कमजोर हो रहे हैं। नागरिक व्यवस्था बहाल की जा रही है और विस्थापित लोगों को पुनर्वास के माध्यम से आशा और आत्मनिर्भरता की दिशा में लौटाया जा रहा है। इसके लिए मैतेई, कुकी-ज़ो और नागा समुदायों के साथ संवाद जारी है।
कारगिल विजय दिवस पर वीरों को श्रद्धांजलि
राज्यपाल ने कारगिल विजय दिवस की स्मृति में कहा कि यह दिन हमें एकता, लचीलापन और देशभक्ति के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के सात वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, “मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत अपनी अखंडता की रक्षा करता रहेगा और किसी भी आतंकी या युद्ध की चुनौती का डटकर सामना करेगा।”
Naxalites Encounter: झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ घाघरा थाना क्षेत्र के लावादग गांव के पास हुई, जहां झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
गुप्त सूचना पर की गई थी घेराबंदी
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि JJMP के नक्सली लावादग चोरालतवा गांव के पास एक घर में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी हिंसक कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। दो नक्सली भागने में सफल रहे।