न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक असम के तेजपुर में एयरफोर्स की नियमित ट्रेनिंग चल रही थी. इसी दौरान दो पायलट सुखोई-30 के साथ अभ्यास उड़ान भर रहे थे. तभी शाम करीब 8:30 बजे यह हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही की दोनों पायलट सुरक्षित हैं. फाइटर प्लेन में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पैराशूट के सहारे सुरक्षित जमीन पर उतरने में सफल रहे.
सुखोई-30 के क्रैश होने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी को दे दी गई है. विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है. सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि मलबा धू-धू कर जल रहा है. अच्छी बात यह रही की इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि इस हादसे में एक पायलट के पैर में चोट आई है. स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को सेना के अस्पताल में पहुंचाया.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :