Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24
Print this page

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की तिकड़ी ने कैमरे पर किया ऐतिहासिक प्रदर्शन


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. कई सीटों पर जीत-हार का ऐलान हो चुका है. कई जगह अभी काउंटिंग जारी है. महायुति 220 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए ये ऐतिहासिक जीत है. चुनाव परिणाम को लेकर महायुति के तीनों दलों के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

लाडली बहन योजना निर्णायक साबित हुई
चुनाव परिणाम पर अजित पवार ने कहा, लोकसभा में हमसे जो भी गलतियां हुई थीं, हमने उनको दुरुस्त करने की कोशिश की. हमने कुछ योजनाएं शुरू कीं. इसमें लाडली बहन योजना भी थी, जो निर्णायक साबित हुई. जब से मैं राजनीति कर रहा हूं, मैंने कभी नहीं देखा कि राज्य में किसी गठबंधन को 2 सौ से ज्यादा सीटें मिली हों. इस चुनाव में हमारी विरोधी पार्टियां पस्त हो गईं. अजित ने कहा, जैसे-जैसे हमने आंकड़े देखे और देवेंद्र को फोन किया और कहा कि हमें बहुत काम करना होगा. हमें केंद्र सरकार का सपोर्ट है, ये बड़ा आधार है. आज इन नतीजों को लेकर बहुत सारे लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. ये वही लोग हैं जो लोकसभा चुनाव में खुश थे. राज्य का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है, जहां हमें निराशा मिली हो. उन्होंने कहा, बहुत जगह अभी वोटों की गिनती चल रही है. हमारी सीटें और भी बढ़ सकती हैं. हमें लोगों के लिए बहुत काम करना पड़ेगा क्योंकि लोगों ने इतनी बड़ी जीत दी है. जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर हम खरे उतरेंगे. लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम राज्य को आगे ले जाएंगे.


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation