Naxalites Encounter: झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ घाघरा थाना क्षेत्र के लावादग गांव के पास हुई, जहां झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
गुप्त सूचना पर की गई थी घेराबंदी
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि JJMP के नक्सली लावादग चोरालतवा गांव के पास एक घर में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी हिंसक कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। दो नक्सली भागने में सफल रहे।