नई दिल्ली । राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े (Linked to Delhi Blasts Case) तीन डॉक्टरों का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया (Canceled Licenses of Three Doctors with immediate Effect) । यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर मेडिकल काउंसिल की सिफारिश और जांच एजेंसियों द्वारा जुटाए गए ठोस साक्ष्यों के आधार पर की गई है।
एनएमसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि नौगाम, श्रीनग