Print this page

कलेक्शन / दो दिन में ही निकली फिल्म की लागत, बधाई हो ने कमाए 19 करोड़

बॉलीवुड डेस्क. दशहरा के एक दिन पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो अच्छा कारोबार कर रही है। करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ कर 11.67 करोड़ रुपए हो गई। इस तरह फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही करीब-करीब अपनी लागत निकाल ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई से जुड़े आकड़े शेयर किए हैं।

 

 फिल्म समीक्षकों ने दी है अच्छी रेटिंग : देश भर में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी रेटिंग दी गई है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिली पॉजिटिव रेटिंग दर्शकों को सिनेमा घरों की तरफ खींच रही है। ऐसे में शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई के और ज्यादा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। दर्शक आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के साथ-साथ अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

 बेटे की शादी उम्र में मां हो जाती है प्रेग्नेंट : फिल्म में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन मां के प्रेग्नेंट होने से पूरे शहर में हंगामा मच जाता है। एक यूनीक स्टोरी पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि बेटे की शादी की उम्र में मां के प्रेग्नेंट होने से कैसे सभी के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। आयुष्मान की मां के रोल में नीना गुप्ता हैं, जबकि उनके पति के रोल में गजराज राव हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation