ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बॉलीवुड के दबंग खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं। इस उम्र में भी सलमान अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
60वें बर्थडे से पहले सलमान ने फैंस के लिए फिटनेस से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की हैं। फोटो देखकर कोई भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि 6 दिन बाद वो 60 साल के हो जाएंगे।
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है। वो लिखते हैं- 'काश मैं 60 साल की उम्र में भी ऐसा ही दिखूं! बस 6 दिन बचे हैं।'
23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले टिकटॉक पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करके वीडियो बनाते थे। 'सैयारा’ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे के पुराने टिकटॉक वीडियो डिलीट करवा दिए, क्योंकि वे क्रिंज या छपरी स्टाइल के थे, जो उनकी फिल्म ‘सैयारा’ के हीरो वाली इमेज से मेल नहीं खाते थे।
यह फैसला फिल्म रिलीज से पहले लिया गया ताकि दर्शकों को अहान का वो वाला पक्ष न दिखे। अहान पांडे ‘सैयारा’ से पहले एक शॉर्ट फिल्म 'फिफ्टी' में अपने चाचा चंकी पांडे के साथ काम कर चुके थे। यह शॉर्ट फिल्म अहान ने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी।
बहरहाल, सैयारा से नेशन के हार्ट थ्रोब (दिल की धड़कन) बन चुके अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ युवाओं ने खूब की। इसे आमिर और शाहरुख खान के बेटों से बड़ा डेब्यू माना गया। अहान पांडे अब यशराज फिल्म्स की एक्शन-रोमांटिक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
साल 2025 इस साल हिंदी सिनेमा के लिए काफी कमाल का रहा है. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ हैं. हाल ही में एक्टर विकी कौशल ने दोनों ही फिल्मों की सक्सेस के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिनका ये मानना है कि फिल्मों की सक्सेस के पीछे देशभक्ति वाला फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. एक्टर ने बताया कि वो इससे बिल्कुल सहमत नहीं हैं |
इस साल की शुरुआत में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. हालांकि, बीच में और भी फिल्में आई, लेकिन अभी ‘धुरंधर’ ने भी कमाई के मामले में काफी कमाल किया हुआ है. इसी बीच दोनों फिल्मों की सक्सेस को देखकर कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि फिल्मों में देशभक्ति बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई का फॉर्मूला बनती जा रही है |
भावना का अपमान है
इस पर विकी कौशल ने दोनों फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि देशभक्ति कोई फॉर्मूला नहीं हो सकती और इसे फॉर्मूला कहना इस भावना का अपमान है. देशभक्ति हमारी सच्चाई है, जिसे हम अपनी फिल्मों, साहित्य और खेलों के जरिए दिखाते रहेंगे.’ एक्टर ने आगे कहा कि ये वो तरीका है जिससे हम अपनी बात रख सकते हैं और कह सकते हैं कि हमें अपने देश की विविधता, विरासत और सच्चाई पर गर्व है
कमाई में अव्वल दोनों फिल्म
विकी ने आगे कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस बड़े पल का एक छोटा सा हिस्सा हूं, जहां हम निडर होकर ग्लोबल मैप पर भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैं. ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ की बात की जाए, तो दोनों ही फिल्मों ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. दोनों फिल्मों को लोगों का काफी प्यार भी हासिल हो रहा है. ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कई सारे जबरदस्त कलाकार शामिल हैं |
Dhurandhar Box Office Collection Days 17: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं. 17वें दिन भी धुरंधर ने बंपर कमाई की. इस कलेक्शन के साथ यह फिल्म साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं, रिलीज के 17 दिनों बाद यह फिल्म भारत की ऑल टाइम टॉप 10 हाई ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.
17वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने की बंपर कमाई
Sacnik के मुताबिक धुरंधर ने 17वें दिन (तीसरे रविवार) को बॉक्स ऑफिस पर करीब 38.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जो 16वें दिन से 12.41% ज्यादा है. फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई दूसरे रविवार को हुई थी, जो 58 करोड़ रुपए थी. इस फिल्म की कुल नेट कमाई अब 555.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई भी की थी. अब उनकी फिल्म अखंडा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के 3 दिन में ही अपनी कमाई से चौंकाती नजर आ रही है | फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है और आने वाले समय में इसका अलग ही जलवा देखने को मिलने वाला है |
फिल्म की बात करें तो अभी इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट भी आया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब अखंडा 2 फिल्म को देखने वाले हैं | ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने भारत में कितनी कमाई कर ली है और विदेशों में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है |
100 करोड़ के करीब पहुंची अखंडा 2
ग्लैमर की दुनिया में चमकने वाले सितारों की कहानियां अक्सर पर्दे के पीछे अनकहे संघर्षों और अधूरे सपनों से भरी होती है. ऐसी ही एक कहानी थी शेफाली जरीवाला की, जिन्होंने एक गाने से इतिहास रच दिया था, शेफाली जरीवाला बच्चा गोद लेना चाहती थीं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. आज, 15 दिसंबर को शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सरी है. ये दिन उनके लाखों फैंस के लिए खुशियों की जगह एक गहरे दर्द की टीस लेकर आया है. इस साल 27 जून 2025 को, महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली का निधन हो गया था |
शेफाली ने जिंदगी में नाम, शोहरत, इज्जत सब कुछ कमाया, लेकिन उनकी एक दिली तमन्ना हमेशा अधूरी रह गई. वो ‘मां’ बनना चाहती थीं. उन्हें हमेशा से एक बच्ची को गोद लेना था, शेफाली का ये सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया |
रातों-रात बनीं सेंसेशन
अहमदाबाद की एक सामान्य गुजराती परिवार में जन्मीं शेफाली जरीवाला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंजीनियरिंग में की. लेकिन शायद तकदीर को कुछ और मंजूर था. किताबी दुनिया छोड़कर उन्होंने मॉडलिंग की राह पकड़ी, और यहीं से उनकी जिंदगी ने ऐसा यू-टर्न लिया कि वो रातों-रात स्टार बन गईं. साल 2002 में, शेफाली एक रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में नजर आईं. ये गाना सिर्फ एक वीडियो नहीं था, बहुत कम समय में ही ये गाना हर गली, नुक्कड़ और पब की शान बन गया | इस म्यूजिक वीडियो में शेफाली का बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज ऐसा छाया कि उन्हें तुरंत ‘कांटा लगा गर्ल’ का टाइटल मिल गया. ये टाइटल उनकी पहचान बन गया, जिसे वो ताउम्र अपने साथ लेकर चलीं |
साउथ के सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तांडवम मचा रही है. फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही तीन दिन में 80 करोड़ रुपए कमा लिए है | इस फिल्म के डॉयलोग लोगों को खूब भा रहे हैं, जिसमें सनातन धर्म की बात कही गई और नंदामुरी बालकृष्ण शिव भक्त के रूप में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि जिस फिल्म का नाम अखंड़ा-2 रखा गया है उसका अर्थ क्या होता है |
सबसे पहले बात करते हैं ट्रेलर की. फिल्म के ट्रेलर में पहला डॉयलॉग है, ‘जो ये मानते हैं कि भगवान साथ देते हैं, उन्हें विश्वास दिलाना होगा कि भगवान नहीं हैं… जिस दिन उन्होंने ये मान लिया, उस दिन भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे |’ फिल्म में गीता, हनुमान जी से लेकर महाकुंभ मेले का जिक्र किया गया है. नंदामुरी बालकृष्ण शिवलिंग के सामने तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं और देश में सनातन हिंदू धर्म की एकता की बात कह रहे हैं |
वहीं, फिल्म का टाइटल भी इसी एकता को लेकर ही दिखाई दे रहा है, जिसका नाम अखंडा दिया गया है. इसका अर्थ संपूर्ण, एकता, अटूटता होता है, या फिर यूं कहें कि किसी भी तरीके से विभाजन या बिखराव न होना. यह किसी व्यक्ति के मजबूत नैतिक सिद्धांतों का पालन करने या फिर देश की एकता-अक्षुण्णता को बनाए रखने के संदर्भ में प्रयोग होता है |
फिल्म अखंडा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए. यह आंकड़ा बालकृष्ण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है और उनकी पिछली रिलीज़, डाकू महाराज के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. डाकू महाराज ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे|
फिल्म कलेक्शन का बड़ा हिस्सा तेलुगु वर्जन से आया, जिसने अकेले ओपनिंग डे पर लगभग 29.5 करोड़ रुपए कमाए | बाकी वर्जन ने कुल कलेक्शन में मामूली योगदान दिया, जिसमें तमिल वर्जन ने लगभग 35 लाख रुपए, कन्नड़ ने 4 लाख रुपए, हिंदी ने 1 लाख रुपए और मलयालम ने 1 लाख रुपए कमाए | इसके अलावा दूसरे दिन 15.50 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए का रहा. कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 83 करोड़ रुपए रहा है |
नंदामुरी बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस
इस फिल्म की कहानी को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों ने अलग-अलग राय दी है, लेकिन ओपनिंग नंबर्स बताते हैं कि इन रिएक्शन्स से दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है | ट्रेड जानकारों का मानना है कि हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस, बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और फिल्म के माइथोलॉजिक पहलुओं ने पहले दिन सिनेमाघरों में भीड़ खींचने में अहम भूमिका निभाई |
देश के नामी कॉमेडियन कपिल शर्मा के चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनके कॉमेडी शो को काफी पसंद किया जाता है और दुनियाभर के फैंस इस शो के इंतजार में रहते हैं. लेकिन कपिल शर्मा को अपने कॉमेडी शो के अलावा फिल्मों में एक्टिंग भी रास आती है| उनका टैलेंट तो किसी से छिपा नहीं है. कपिल ने कई मौकों पर अपनी आवाज के जादू से भी जनता को मंत्रमुग्ध किया है. वहीं उन्होंने अपने करियर के दौरान वक्त-वक्त पर लोगों को अपने अभिनय का जौहर भी दिखाया है |
कपिल शर्मा कुछ फिल्मों में नजर आए हैं और इसकी शुरुआत साल 2015 में पहली बार हुई थी जब उनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की कमाई भी सिनेमाघरों में अच्छी रही थी | अब 10 साल पहले आई उनकी इस फिल्म का सीक्वल भी आ चुका है और रिलीज के 3 दिन पूरे कर चुका है. आइए जानते हैं कि कपिल शर्मा की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर ली है |
किस किसको प्यार करूं 2 ने 3 दिन में कितने कमाए?
किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म की बात करें तो इसे अच्छी ओपनिंग नहीं मिली. फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपए का रहा. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने 3 दिनों में कुल 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है | वहीं फिल्म को भारत छोड़िए विदेशों में भी ऑडियंस नहीं मिल रही है. उनकी फिल्म का 2 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 50 लाख रुपए का रहा है. फिल्म का कुल कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 8.55 करोड़ रुपए का है |
फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है. इस फिल्म का कलेक्शन जैसा जा रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो किस किसको प्यार करें 2 फिल्म के लिए बजट निकालना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जा रहा है. ऐसे में अभी तो फिल्म को बजट रिकवर करने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ सकता है |
अजय देवगन की इस साल अब कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी | पहले ही वो चार फिल्में लिए आ चुके हैं, पिछली पिक्चर का नाम था- ‘दे दे प्यार दे 2’. वहीं, दूसरी ओर अगले साल के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उनकी तीन बड़ी फिल्में आने वाली हैं. जो है- ‘धमाल 4’, ‘दृश्यम 3’ और ‘रेंजर’. इनमें से दो का काम कंप्लीट हो गया है. वहीं, दो फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है. अब इसी बीच अजय देवगन की एक बड़ी फिल्म का काम होना है. जिसके लिए वो फिर से रोहित शेट्टी के साथ आ रहे हैं. नई रिपोर्ट से पता लगा कि पिक्चर में तीन बड़ी एंट्री होने वाली है |
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को अपना विनर मिल गया है. जो हैं- गौरव खन्ना. शो खत्म होने के बाद बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. पर एक्टर के पास लगातार यह दूसरी ट्रॉफी है. इससे पहले वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. एक्टर 11 दिसंबर यानी आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बॉस जीत चुके एक्टर के दिल में पिता बनने की ख्वाहिश है, जिसे शो में बयां किया था. पर इस रियलिटी शो से करोड़ों लेकर गए गौरव को ‘अनुपमा’ के लिए कितनी फीस मिलती थी?
रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ TRP चार्ट में कई बार नंबर-1 रहा है | साथ ही उस पोजिशन में बने रहने के लिए लगातार जंग भी जारी रहती है. पर जब अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रुपाली) की लव स्टोरी दिखाई गई, तो लोगों को काफी पसंद आई थी. यूं तो शो की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रुपाली ही हैं, पर अनुज बनने के लिए गौरव खन्ना को
बॉलीवुड | बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। एक्ट्रेस को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आलिया को ट्यूनीशियाई अभिनेत्री हेंड सबरी के साथ एक समारोह में सम्मानित किया गया, जिन्हें उमर शरीफ अवॉर्ड से नवाजा गया। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पांचवां संस्करण सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है।
आलिया ने जताई खुशी
गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताते हुए आलिया ने कहा कि गोल्ड
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और माधवन जबरदस्त लाइमलाइट में चल रहे हैं | इन सितारों की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के गाने और इससे जुड़े कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हैं | जहां एक तरफ ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स की चिंता बढ़ा देने वाली एक खबर आई है. दरअसल, 6 देशों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. मतलब उन देशों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक है और वहां के सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं चलेगी |
वो 6 देश हैं बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE). एक रिपोर्ट के अनुसार इन देशों में ‘धुरंधर‘ पर बैन है. ये फिल्म इन देशों में रिलीज ही नहीं हुई है. ‘धुरंधर’ की
प्रभास की अगली फिल्म साल 2026 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी. यूं तो इस साल उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है, पर शुरुआत ‘द राजा साब’ से करने वाले हैं. जब उनकी थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म से टक्कर होगी. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि प्रभास की दो फिल्में कंफर्म अगले साल आ रही है |जबकि, एक पिक्चर का उन्होंने कुछ वक्त पहले ही काम शुरू कर दिया है. संदीप रेड्डी वांगा की SPIRIT के लिए माहौल भी तगड़ा बना हुआ है. फिल्म में कई बॉलीवुड एक्टर्स की एंट्री की खबरें भी हैं. इसी बीच जानिए फीस के मामले में प्रभास ने कैसे सबको पीछे छोड़ दिया है?
प्रभास साउथ के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी फिल्मों का सक्सेस रेट जबरदस्त रहा है. बाहुबली के बाद से ही उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्में मिल रही हैं. साथ ही वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहते हुए तगड़ी फीस भी वसूल चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर इस वक्त 4000 करोड़ी ‘रामायण’ के लिए जितना पैसा ले रहे हैं, प्रभास ने 300 करोड़ी SPIRIT से उससे कई ज्यादा फीस ले ली है. जिसके चलते वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. पर बड़ा सवाल यह है कि क्या आदिपुरु
बॉलीवुड | बॉलीवुड की ग्रैंड पार्टी हो या शादी, उसमें कोई स्टार मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में न दिखे, यह पॉसिबल नहीं है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा खुद ही एक ब्रांड हैं. जिनके डिजाइन किए कपड़े पहनते ही वैल्यू बढ़ जाती है. महीने का 500 रुपये कमाने वाले मनीष मल्होत्रा अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मनीष मल्होत्रा हर साल 5 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. 58 साल के ये डिजाइनर बेहद फिट एंड हैंडसम हैं. यह बर्थडे इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. पर क्या आप जानते हैं शाहरुख और सलमान नहीं, इस IPL टीम की मालकिन के लिए मनीष मल्होत्रा ने सबसे पहले कपड़े डिजाइन किए थे |
शाहरुख खान और सलमान खान का सक्सेसफुल करियर न सिर्फ हिंदी सिनेमा, बल्कि कई नए एक्ट