मनोरंजन

मनोरंजन (4475)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सिनेमा जगत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी हालही में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस बीच अभिनेता ने गांधी-शास्त्री जयंती पर के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर बेस्ड है।

दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का एक वीडियो शेयर किया है। जिस में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी के बाद लाल बहादुर शास्त्री की एक क्लिप सामने आती है, जिसमें वे कहते हैं-तलवार की नोक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाने चाहे, दबाना चाहे तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है। एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है, कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से देंगे। जय हिंद।

वहीं, अक्षय कुमार ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। इससे अच्छा कोई और इन दिन इस शानदार स्टोरी को अनाउंस करने के लिए नहीं हो सकता था। स्काई फोर्स, भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। प्लीज, इसे प्यार दें,जय हिंद, जय भारत। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगा।

बता दें कि, स्काई फोर्स में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजैन ने किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर और सारा अली खान भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म का सह-निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा किया जाएगा और अमर कौशिक द्वारा निर्मित की जाएगी। दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित 'स्काई फोर्स' 2 अक्टूबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही अपनी ही फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में नजर आने वाले हैं। एक्टर के पास 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सोरारई पोटरू' का रीमेक, 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' भी उनकी पाइपलाइन में शामिल हैं।

बालीवुड फिल्म तुमसे ना हो पाएगा में आज के युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली आधुनिक चुनौतियों और हम जिस समाज में रहते हैं, उसके द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की बजाय अपने रास्ते और सपनों का पालन करने में उनकी दुविधा पर एक मजेदार चित्रण है। फिल्म में इश्वाक सिंह और गौरव पांडे के नेतृत्व में युवा दोस्तों का एक समूह समाज के लोग क्या कहेंगे रवैये के साथ खड़ा है। इसमें महिमा मकवाना, अमला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक ने भू‍मिका निभाई है। अभिषेक सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म स्टार स्टूडियोज, आरएसवीपी, रॉय कपूर फिल्म्स, अर्थस्की पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। इसकी स्ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्नीउ प्‍लस हॉटस्टार पर होगी।यह भारत के युवाओं को यह बताने के लिए एक ताजा और व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण है कि अपने दिल की बात सुनने और अपनी सफलता को परिभाषित करने का साहस खोजें।

 

वेब सीरिज चूना एक रोमांचकारी डकैती कहानी है जो एक गतिशील दृश्य अनुभव और उत्तम हास्य पंचों के साथ जुड़ी हुई है। वेब सीरीज में एक ज्योतिषी, मुखबिर, एक गली का गुंडा, एक पुलिस अधिकारी, एक सफल ठेकेदार और एक साधन संपन्न मध्यस्थ और विष्णु, अपने दुश्मन शुक्ला को हराने के लिए एक डकैती की योजना बनाते हैं। इन सबको जिमी के पास से 600 करोड़ रुपये लूटना होता है। शुक्ला का पार्टी कार्यालय सशस्त्र लोगों, सौ से अधिक कार्यकर्ताओं से घिरा होता है। इतनी बड़ी रकम दांव पर होने के कारण, इस असाधारण डकैती को सफल होने के लिए दिमाग और साहस की आवश्यकता होगी। बेवसीरिज में जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, निहारिका लायरा दत्त अभिनीत यह वेब सीरीज व्यंग्य पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है।अपनी कहानी में ज्योतिषीय तर्क के दिलचस्प मसाले के साथ, चूना फ्लाइंग सॉसर द्वारा निर्मित है।

 

बालीवुड के गायक एवं अभिनेता सनी कौशल ने अपने पहले हिप-हॉप गाने झंडे के साथ संगीत के क्षेत्र में कदम रख दिया है। झंडे सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। सनी ने इस नई शुरुआत के लिए अपना जन्मदिन चुना क्योंकि यह संगीत बनाने के उनके लंबे समय के जुनून की खोज करके एक तरह के पुनर्जन्म का प्रतीक है। यह गाना शिद्दत अभिनेता के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत करता है, जिसका लक्ष्य अपने स्वतंत्र यूट्यूब चैनल सनसनीखेज़ के माध्यम से कई और अनकहे शब्दों और गीतों को रिलीज़ करना है। अभिनेता ने बताया, मैं करना ओहि जो मैनु पसंद, पर दुनिया ये कैंदी झंडे तू गड्ड। झंडे का गीतात्मक वीडियो अब बाहर है। सुनें, आनंद लें! मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं। फिल्मों की बात करें तो सनी के पास पाइपलाइन में फिर आई हसीन दिलरुबा, लेटर्स टू मिस्टर खन्ना और शिद्दत 2 जैसे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। बता दें कि सनी कौशल ने न सिर्फ गाना गाया है, बल्कि गाना लिखा है और संगीत निर्माता भार्ग काले के साथ काम भी किया है।

 

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट पिछले कई दिनों से 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। फिल्म में वह दमदार और पावरफुल कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगी। इस अपकमिंग मूवी से एक्ट्रेस का लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब 'तेजस' का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में 36 साल की एक्ट्रेस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई। फिल्म में कंगना ने शानदार एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं। अपनी अदाकारी का यह जादू वह फिल्म तेजस में भी दिखाने को तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।

टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।''

इससे पहले कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लुक के साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट का भी एलान किया गया।

यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब मूवी 27 को रिलीज होगी। 20 को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी रिलीज हो रही है। अब डेट बदलने के बाद कंगना की मूवी हंसल मेहता की '12वीं फेल' के साथ रिलीज होगी।

कब आएगा ट्रेलर?

सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी 'तेजस' का ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी कि 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।

 

पाकिस्तान और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। माहिरा खान ने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी की है।

माहिरा खान ने एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में सलीम से शादी की। एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर यह फैसला किया। शादी का पहला वीडियो माहिरा के मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है।

लाइट ब्लू कलर के लहंगे में माहिरा खान‌ गजब की खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। दुल्हन के जोड़े में माहिरा को अपने शौहर की तरफ जाते देखा जा सकता है। इस दौरान दूल्हे मियां माहिरा को दुल्हन के लिबास में देख खुशी के मारे आंसू छलकाते नजर आए।

अपने बिग डे पर माहिरा ने लाइट ब्लू कलर का लहंगा और चोली पहना था। जिस पर उन्होंने मैचिंग लॉन्ग चुनरी कैरी की थी। वहीं, उनके दूल्हे सलीम करीम में ब्लैक शेरवानी अपने स्पेशल डे के लिए चुनी। दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है। शेयर किए गए वीडियो में सलीम, माहिरा का घूंघट उठाते और फिर उन्हें गले लगाते नजर आते हैं।

इस शादी में दोनों के रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ने शिरकत की थी। माहिरा के हस्बैंड सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है।

सलीम संग माहिरा की यह दूसरी शादी है। एक्ट्रेस की पहली शादी 2007 में अली असकरी के साथ हुई थी। 2015 में इनका तलाक हो गया। पहली शादी से मेरा को अजलान नाम का बेटा है।

शाह रुख खान के साथ की है फिल्म

माहिरा, बॉलीवुड में भी अपने पांव आजमा चुकी हैं। उन्होंने शाह रुख खान की फिल्म रईस में काम किया है।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की लेडीलव एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'हूज योर गायनिक' के प्रमोशन के कारण व्यस्थ चल रही हैं। इस मिनी वेब सीरीज में सबा डॉक्टर विदुषी का किरदार निभा रही हैं जो कि एक गायनेकोलॉजिस्ट है। मिनी सीरीज के प्रमोशन के दौरान सबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुल के बात की है।

सबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह चार साल की उम्र से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं लेकिन उन्हें अब तक वो क्रेडिट नहीं मिला जिसकी वह हकदार हैं. सबा को इस बात का भी मलाल है कि उनकी पर्सनल लाइफ शायद उनके काम को पूरी तरह से कही न कही घेर लेती है। सबा कहती है, 'बेशक ऐसा है क्योंकि लोगों के दिमाग में ये बातें घर कर चुकी हैं। मेरी पर्सनल लाइफ के कारण मुझे कई लोगों के सामने एक्सपोज किया गया है। लोग मुझे मेरी पर्सनल लाइफ के कारण जज करते हैं, मेरे बारे में धारणा बनाते हैं। अगर मैं ये सोचकर चिंता करने लग जाऊंगी कि कोई मेरे बारे में क्या सोच रहा है तो मैं ये काम कैसे करुंगी जो मैं कर रही हूं। जो लोग मुझे देखकर कुछ भी कह रहे हैं वो तो मेरे बारे में कुछ भी कहते ही रहेंगे'।

बता दें कि पिछले कुछ समय से सबा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते ही खबरों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। हम सभी जानते हैं सबा बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसकी वजह से आए दिन उनके बारे में खबरें लाइमलाइट पर रहती हैं। पिछले दिनों दोनों हॉलिडे मनाने अर्जेंटीना गए थे जहां से ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सबा के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ छुपाते नहीं हैं और पब्लिकली भी एक-दूसरे के प्रति प्यार खुलकर जाहिर करते हैं।

सबा और ऋतिक को अक्सर साथ देखा जाता है और दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर भी कमेंट करते रहते हैं। इतना ही नहीं सबा और सुजैन भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। सबा और ऋतिक ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है और न ही दोनों की शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा शादी को लेकर जल्दी नहीं करना चाहते हैं।

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली बार अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगे। वहीं, सबा आजाद को आखिरी बार 'रॉकेट बॉयज 2' में देखा गया था। वह जल्द ही नसीरुद्दीन शाह की शॉर्ट फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' में काम करती नजर आएंगी।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन 'पेरिस फैशन वीक' के 'लॉरियल' शो में हिस्सा लेने के लिए इन वक्त पेरिस में हैं. यहां वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ गई हैं. वहीं 'लॉरियल' की इंडियन एंबेसडर होने के नाते ऐश्वर्या हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं. बीते दिन इस इवेंट से एक्ट्रेस की कई सारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में सुपर-स्टाइलिश लग रही थीं.

वहीं अब एक्ट्रेस लॉरियाल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप पर उतरी हैं. सोशल मीडिया इसके कई सारे वीडियोज सामने आए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस गोल्डन कलर की शिमरी गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.

फैशन शो में ऐश्वर्या ने अपने ग्लैमरस गाउन के सथ केप भी कैरी किया था, जिसे वह जमकर फ्लॉन्ट करती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके बालों का गोल्डन कलर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं स्टेज से ही फ्लाइंग किस देकर एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने कैमरे के सामने पोज देते हुए आंख भी मारी. सोशल मीडिया पर उनका यह लुक जमकर चर्चा में बना हुआ. फैंस उनके इस खास लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि इस बार बच्चन परिवार से एक नहीं बल्कि दो सदस्य इस इवेंट का हिस्सा बने हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी 'पेरिस फैशन वीक' में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह 'पेरिस फैशन वीक' में लॉरियल पेरिस के कॉज एंबेसडर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं. नव्या ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

 

'द फैमिली मैन' फेम एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आई थीं। अपने दमदार अभिनय से अभिनेत्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब प्रियामणि के फैंस उन्हें 'द फैमिली मैन सीजन 3' में एक बार फिर मनोज बाजपेयी के साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने जवान के को-स्टार शाहरुख के लिए अपना प्यार व्यक्त किया है।

प्रियामणि से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि जब आप दस साल के बाद जवान के सेट पर एक-दूसरे से मिले तो शाहरुख खान की क्या प्रतिक्रिया थी? इसपर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, 'उन्होंने बस मुझे देखा और एक बड़ी मुस्कान दी साथ ही मुझे कसकर गले लगाया और कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

अभिनेत्री से इंटरव्यू में आगे पूछा गया कि क्या एटली के साथ काम करने का मौका था या शाहरुख के साथ फिर से जुड़ने का मौका था, जिसने आपको जवान की ओर आकर्षित किया? प्रिया ने जवाब देते हुए कहा, 'दोनों। एटली निर्देशित फिल्म होने के कारण यह वह कहानी थी, जिसने मेरे लिए काम किया। शाहरुख खान के साथ अभिनय करना सोने पर सुहागा था। शाहरुख हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं।'

प्रिया से आगे पूछा गया कि 'जिंदा बंदा' डांस सीक्वेंस के बारे में बताएं? इसपर अभिनेत्री ने कहा, 'मैं ईमानदारी से नहीं जानती थी कि उस गाने में लगभग एक हजार बैकग्राउंड डांसर होंगे, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि एटली सर ने इसके बारे में सोचा। वह कहते थे कि यह एक जेल है। इसलिए हम 50 डांसर रख सकते हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और केरल भर से लड़कियों को बुलाया गया था।'

प्रियामणि वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज जवान की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, आलिया कुरैशी, लहर खान और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए वह जमकर तैयारियां कर रहे हैं। किरदार में ढलने के लिए एक्टर डाइटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उनकी फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। इसके साथ ही अभिनेता आइस बाथ लेते भी नजर आए हैं।

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के एक्शन शेड्यूल को पूरा कर लिया है। शूटिंग पूरी करने की खुशी में अभिनेता को बर्फ में नहाते हुए देखा गया है। कार्तिक ने यह प्यारा सा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसे दर्शकों की खूब तारीफें मिल रही है। अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर ठंडे पानी में भीगते हुए अपना एक वीडियो साझा किया। उन्होंने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नदी में बर्फ में नहाने का अनुभव पहली बार हो रहा है। इसके साथ ही पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल का समापन, वह भी कश्मीर में।" अभिनेता के इस वीडियो को साझा करते ही कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह तो ठीक होने का सबसे अच्छा उपाय है कार्तिक।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शूटिंग की सारी थकान मिट गई होगी। यह वाकई में काफी अच्छा अनुभव होता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'चंदू चैंपियन का बेसब्री से इंतजार है। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार है कार्तिक।' इन सब के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कार्तिक की तारीफ करते नजर आए हैं।

कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी दिखीं। कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स पर्सन की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। बीते महीने इस फिल्म से कार्तिक ने अपना फर्स्ट लुक साझा किया था।

 

Page 1 of 320

Ads

फेसबुक