मनोरंजन

मनोरंजन (5136)

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और इस प्रोजेक्ट का एक खास कनेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री से जुड़ी है। आइए, इस खबर की पूरी डिटेल्स आसान हिंदी में जानते हैं।

सुभान की डेब्यू फिल्म होगी खास
साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला अपनी पहली फिल्म के साथ निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। सुभान ने इस प्रोजेक्ट को अपने प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) के तहत बनाया है। फिल्म में नई प्रतिभाओं को मौका दिया गया है, और इसका म्यूजिक भी खास होने वाला है।

दिव्या भारती से खास कनेक्शन
इस फिल्म का सबसे रोचक पहलू इसका दिव्या भारती से कनेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभान की यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई फिल्म ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं से प्रेरित है, जिसमें दिव्या भारती और जितेंद्र लीड रोल में थे। यह फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन इसका गाना ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं आज भी फैंस के बीच मशहूर है। सुभान की फिल्म इस कहानी को नए अंदाज में पेश करेगी, जिसमें 90 के दशक की रोमांटिक वाइब्स को आज के दौर के साथ जोड़ा जाएगा।

साजिद नाडियाडवाला का सपोर्ट
साजिद नाडियाडवाला अपने बेटे सुभान के इस डेब्यू प्रोजेक्ट में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। साजिद, जो किक, टाइगर जिंदा है, और सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं, ने सुभान को क्रिएटिव आजादी दी है। साजिद ने सुभान को सलाह दी कि वे अपनी कहानी पर भरोसा रखें और नए टैलेंट को मौका दें। सुभान ने पहले NGE में इंटर्नशिप की थी, जहां उन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन के गुर सीखे।

दिव्या भारती का साजिद नाडियाडवाला से गहरा नाता रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्या और साजिद की मुलाकात 1992 में फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी, जहां गोविंदा ने उनकी मुलाकात कराई। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली, और 1992 में उन्होंने शादी कर ली। दुर्भाग्यवश, 1993 में सिर्फ 19 साल की उम्र में दिव्या भारती का निधन हो गया। सुभान की यह फिल्म दिव्या के फैंस के लिए एक इमोशनल ट्रिब्यूट की तरह है।

 

 

नई दिल्ली। सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है। फिल्म को ऑनलाइन लीक होने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। मेकर्स अब इस नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम करने की तैयारी में हैं। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स और कैसे हुआ यह नुकसान।

पायरेसी से हुआ फिल्म को बड़ा नुकसान
सलमान खान की सिकंदर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई। 12 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया, जिसमें डिलीटेड सीन, रॉ स्कोर और अल्टरनेट गाने भी शामिल थे। मशहूर ऑडिट फर्म EY के मुताबिक, इस लीक से फिल्म को 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह बॉलीवुड में पायरेसी से होने वाला अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

इंश्योरेंस क्लेम की तैयारी
फिल्म के प्रोड्यूसर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (NGEPL), इस नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम दाखिल करने की योजना बना रहे हैं। यह बॉलीवुड में पायरेसी से जुड़ा सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम हो सकता है। मेकर्स का कहना है कि लीक ने फिल्म की थिएट्रिकल कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया, खासकर जब फिल्म पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही थी।

बॉक्स ऑफिस से कमाए थे इतने करोड़
सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है। सलमान खान इसमें लीड रोल में हैं, और उनके साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, के.के. मेनन, और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
सिकंदर ने रिलीज के बाद पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड लगभग 180 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन यह उम्मीदों से कम था। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पायरेसी के कारण टिकट खरीदने वाले दर्शकों की संख्या घटी, क्योंकि कई लोग अवैध तरीके से फिल्म देख चुके थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था, जिससे यह नुकसान और भारी पड़ गया।

 

 

नई दिल्ली। आमिर खान अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो से एक भारी-भरकम ऑफर ठुकरा दिया है, जो उनकी फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए था। आमिर का मानना है कि जल्दी ओटीटी रिलीज से सिनेमाघरों में दर्शक कम हो रहे हैं। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स और यह कि आमिर ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया।

अमेजन का बड़ा ऑफर ठुकराया?
आमिर खान ने सितारे जमीन पर के डिजिटल रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से 120 करोड़ रुपये का ऑफर रद्द कर दिया। यह खबर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने दी। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भी इस फिल्म के लिए आकर्षक ऑफर दिया था, लेकिन आमिर ने उसे भी ठुकरा दिया। आमिर का यह फैसला बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने सिनेमाघरों को प्राथमिकता देने का मन बनाया है और ओटीटी पर जल्दी रिलीज के खिलाफ हैं।

सिनेमाघरों को बचाने की कोशिश
आमिर का मानना है कि फिल्में थिएटर में देखने का मजा कुछ और है। आजकल फिल्में रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं, जिससे लोग सिनेमाघरों में कम जाते हैं। आमिर ने कहा, “मैं थिएटर्स और अपने दर्शकों पर भरोसा करता हूं। अगर फिल्म अच्छी है, तो लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने जरूर आएंगे।” उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का उदाहरण देते हुए कहा कि थिएटर में कमजोर प्रदर्शन वाली फिल्म को ओटीटी पर भी वही रिस्पॉन्स मिलता है। आमिर चाहते हैं कि सितारे जमीन पर कम से कम आठ हफ्ते तक थिएटर्स में चले, ताकि दर्शक सिनेमाघरों का रुख करें।

 

नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फैंस एक्टर के काम को काफी पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब अभिनेता को अपनी मेहनत का फल मिलने जा रहा हैं। हॉलीवुड से आ रही खबरों के अनुसार टॉम क्रूज को ऑस्कर मिलने जा रहा है। साथ ही म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, कोरियोग्राफर डेबी एलन, और प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी सम्मानित किया जाएगा। यह खास मौका 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में होगा।

टॉम क्रूज का पहला ऑस्कर
35 साल पहले टॉम क्रूज को पहली बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था, और अब 2025 में उन्हें मानद ऑस्कर से नवाजा जाएगा। 62 साल के क्रूज, जो मिशन: इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, अपने खतरनाक स्टंट्स और सिनेमाघरों को जिंदा रखने की कोशिशों के लिए जाने जाते हैं।

कोविड-19 के दौरान उनकी फिल्म टॉप गन: मेवरिक ने थिएटर्स में जान फूंक दी थी। क्रूज को बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, जेरी मग्वायर, और मैग्नोलिया के लिए तीन एक्टिंग नॉमिनेशन और टॉप गन: मेवरिक के लिए बेस्ट पिक्चर नॉमिनेशन मिल चुका है।

डॉली पार्टन को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड
म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया की रानी डॉली पार्टन को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली ने 9 टु 5 और स्टील मैग्नोलियास जैसी फिल्मों में काम किया और 100 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड्स बेचे। उनकी डॉलीवुड फाउंडेशन और इमेजिनेशन लाइब्रेरी ने 1995 से अब तक 28.5 करोड़ किताबें बच्चों तक पहुंचाई हैं। डॉली को 9 टु 5 और ट्रैवलिन’ थ्रू गानों के लिए दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। यह अवॉर्ड उनके समाजसेवा के लिए है।

डेबी एलन की शानदार कोरियोग्राफी
डेबी एलन, जिन्हें फेम और ग्रे’स एनाटॉमी में उनके काम के लिए जाना जाता है, को भी मानद ऑस्कर मिलेगा। डेबी ने सात बार ऑस्कर समारोह की कोरियोग्राफी की, जिनमें से चार को एमी नॉमिनेशन मिला। वह एक्टिंग, डायरेक्शन, और प्रोडक्शन में भी कमाल दिखा चुकी हैं। उनकी फिल्में और शो जैसे ए डिफरेंट वर्ल्ड और इनसिक्योर ने कई जेनरेशन को प्रेरित किया है।

प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। विन ने डू द राइट थिंग, मैल्कम एक्स, हिडन फिगर्स, और ए ब्यूटीफुल माइंड जैसी फिल्मों को अपने डिजाइन से जिंदा किया। वह स्पाइक ली के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। विन दूसरे प्रोडक्शन डिजाइनर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 मार्च को होली के मौके पर मुंबई में एक मेगा होली पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान इंडस्ट्री के कई दोस्त और परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए। इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं एक नए वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। वायरल क्लिप में अंकिता और विक्की होली खेलने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने जा रही थीं जब उन्होंने पैप्स से फोटो ना लेने के लिए कहा। अंकिता के पैप्स कैप्चर कर रहे जब उन्होंने कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद, बस बस।"

फैंस ने कहा.....
हालांकि, जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन शेयर हुआ कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करने लगे। लोगों का कहना है कि अंकिता बहुत नशे की हालत में थीं इसलिए वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं। एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा पी ली, अरे पोल खुल जाएगी कैमरा हटाओ।” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है ज्यादा पी ली है, देखो संभल ही नहीं पा रही।” तीसरे ने लिखा, "नशे में है।" चौथे ने कमेंट किया, आपे से ज्यादा बाहर है"।

अंकिता के ससुराल वाले भी हुए शामिल
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें करण वीर मेहरा, चुम दरंग, मनीषा रानी, ​​ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा समेत कई कलाकार शामिल हुए। अंकिता के ससुराल वाले और उनकी मां भी इस जश्न का हिस्सा थीं। होली मनाते हुए वे सभी दिल खोलकर नाचते हुए नजर आए।

आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके पास कई फिल्में हैं। उन्होंने 'जिगरा', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है। उनकी आने वाली नई फिल्में एक्शन और रोमांच से भरी होने वाली हैं। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि आलिया किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

अल्फा
आलिया भट्ट जल्द ही 'अल्फा' फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह रोमांचक फिल्म है। फिल्म में उनके साथ शारवरी वाघ भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। फिल्म में महिला ताकत को दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी एक जासूस महिला पर आधारित है जो एक खतरनाक मिशन पर जाती है। फिल्म 25 दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है।

लव एंड वार
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' में आलिया भट्ट के अलावा रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। ये फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें रोमांस, एक्शन और गहरी भावनाएं दिखेंगी। इस फिल्म की कहानी अभी किसी को बताई नहीं गई है। आलिया ने इस पर काम करने के लिए पूरा साल लगाया है। फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

चामुंडा
खबर है कि 'चामुंडा' फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल अदा करने वाली हैं। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। इस फिल्म में रोमांचकारी सिनेमाई अनुभव मिलेगा। कहा जाता है कि इसका कथानक भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। इसमें आलिया को अजीब दृश्यों के साथ बहुत ताकतवर दिखाया गया है। फिल्म 2025 में ही रिलीज होगी।

ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव
यह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा भाग है। इसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया ईशा बनकर वापस आएंगी। इसमें वह रणबीर कपूर से टूट कर प्रेम करेंगी। इस फिल्म में, उनकी भूमिका का काफी विस्तार होने की उम्मीद है। फिल्म में नए रहस्यों से पर्दा उठेगा। फिल्म में अच्छे विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेत्री ने होली का जश्न मनाया। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर रंग से सराबोर तस्वीरें शेयर की और फैंस को होली की शुभकामनाएं दी। इस बीच ट्रोलर्स ने भी सोनाक्षी को निशाने पर लेना चाहा, लेकिन सोनाक्षी ने इसका करारा जवाब दिया।

पोस्ट एडिट कर दिया जवाब
दरअसल, शादी के बाद से ही सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते आई हैं। यह पहला अवसर है, जब वह अकेले दिखीं। इस पर ट्रोलर्स जहीर के ना होने पर सवाल उठाने लगे। हालांकि, अभिनेत्री इन कमेंट्स से परेशान नही हुईं। उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट करते हुए इसका जवाब दिया।

जहीर के साथ क्यों होली नहीं मना पाईं सोनाक्षी?
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट को एडिट किया और बड़े ही संयम के साथ लिखा, “कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो। जहीर मुंबई में हैं और मैं शूटिंग पर हूं। इसलिए साथ में नहीं है। ठंडा पानी डालो सिर पर।” उनकी पोस्ट पर कुछ ही देर बाद जहीर ने भी कमेंट किया और लिखा, “तुम्हें मिस कर रहा हूं बेबी।”

‘जटाधरा’ के सेट से शेयर की तस्वीरें
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में रंग से सराबोर दिख रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने ‘जटाधरा’ के सेट से शेयर की। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "होली है!!! रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ!! हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से।" सोनाक्षी और जहीर इकबाल सात साल के रिलेशनशिप के बाद जून 2024 में शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। जहीर की सोनाक्षी से पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. ये शो काफी लोगों का पसंदीदा है, इसमें कई सारे सितारे भी शामिल हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है. हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद से इस एपिसोड को लेकर हंगामा मचा हुआ है. हालांकि, प्रोमो के रिलीज होने के बाद से अब शो का एपिसोड भी रिलीज हो गया है.

दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी अपनी डिस लेकर जब जज के सामने शो को लेकर बयान देते नजर आई हैं. वो अपने बयान में कहती हैं कि मुझे गणपति बप्पा ने सब दिया है, तो आपको बता दूं मुझे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे शो करने की कोई जरूरत नहीं है, इस शो को मैं ना तो शोहरत के लिए कर रही हूं और ना ही दौलत के लिए. तेजस्वी के इस बयान के बाद से शो के जज रणवीर बरार और फराह खान का रिएक्शन देखने लायक रहता है.

क्यों दिया ऐसा बयान?
हालांकि, तेजस्वी का ये बयान इसलिए था क्योंकि वो एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं. उन्होंने शो के दौरान बताया कि उन्होंने शो इसलिए किया है, क्योंकि उन्हें मास्टरशेफ बनना है और खुद का रेस्टोरेंट खोलना है. इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि वो एक दिन मिशेलिन स्टार जीतना चाहती हैं. ये बात सुनने के बाद सभी जज ने उनकी तारीफ की. शेफ रणवीर बरार ने उनके इस इच्छा पर कहा कि ये काफी अच्छा है कि आप इसे खुलकर कह रही हैं और इसके लिए मेहनत कर रही हैं.

लोगों ने किया सपोर्ट
प्रोमो के सामने आने के बाद से लोगों को मन में उनके बयान को लेकर जो चर्चाएं चल रही थीं, वो अब बंद हो गई हैं. हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड के सामने आने के बाद से लोग उनके पक्ष में कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि वो कई औरतों के लिए प्रेरणा की तरह हैं. तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जो लोग भी उन्हें नापसंद करते हैं, उन्हें एक बार फिर से ये सोचना चाहिए कि वो सच में ट्रोलिंग के लायक हैं या नहीं.

 

मुंबई। बालीवुड अभिनेता सलमान खान और डायरेक्टर एटली का एक मेगा प्रोजेक्ट सुपर स्टार रजनीकांत की डेटस के कारण रुक गया है। सलमान के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि दोनों मिलकर एक भव्य और मेगा-बजट फिल्म लेकर आएंगे, लेकिन अब ताजा अपडेट यह है कि यह प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है। इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण रजनीकांत की डेट्स बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, एटली और सलमान खान के बीच एक दो-हीरो वाली बड़े बजट की फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करने वाला था। फिल्म की थीम पुनर्जन्म पर आधारित पीरियड ड्रामा थी, जिसे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की भव्यता के स्तर का बताया जा रहा था। प्रोजेक्ट का कुल बजट लगभग 650 करोड़ तय किया गया था, और इसे नॉर्थ व साउथ के बड़े स्टार्स के साथ बनाने की योजना थी। सलमान खान ने इस फिल्म के लिए अपनी सहमति भी दे दी थी, लेकिन फिल्म के लिए दूसरे बड़े स्टार को साइन करना मुश्किल साबित हुआ।
मेकर्स की पहली पसंद कमल हासन और रजनीकांत थे। हालांकि, कमल हासन फिल्म में सलमान खान के पिता का किरदार निभाने को लेकर असमंजस में थे। वहीं, रजनीकांत की डेट्स पहले से ही ‘कूली’ और ‘जेलर 2’ के लिए 2026 की शुरुआत तक बुक थीं। इसके अलावा, वह ‘जेलर 2’ के बाद भी एक और फिल्म साइन करने वाले हैं, जिससे उनकी डेट्स पूरी तरह ब्लॉक हो गई हैं। जब इन दोनों दिग्गजों के साथ बात नहीं बनी, तो मेकर्स ने दूसरे विकल्प तलाशने शुरू किए, लेकिन रजनीकांत या कमल हासन जैसा बड़ा नाम नहीं मिला।
निर्माता किसी ऐसे सितारे की तलाश में थे, जो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में बड़ा रेवेन्यू ला सके। लेकिन इस मार्केट वैल्यू के साथ सीनियर सुपरस्टार्स की उपलब्धता काफी सीमित थी। मेकर्स ने इंटरनेशनल लेवल पर भी संभावनाएं तलाशी। सिलवेस्टर स्टेलोन को पैरलल लीड के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन फाइनेंशियल डील पर सहमति नहीं बन पाई। अब टीम अन्य इंटरनेशनल एक्टर्स के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन कानूनी और कॉन्ट्रैक्चुअल प्रक्रियाओं के कारण यह काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। फिलहाल, मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर डाल दिया है, लेकिन सलमान खान, एटली और सन पिक्चर्स भविष्य में एक मेगा-प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस सना खान और संभावना सेठ के रमजान स्पेशल पॉडकास्ट की एक क्लिप वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस पर ट्रोलर्स अपने-अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं। वायरल क्लिप में एक्ट्रेस सना खान संभावना सेठ से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह बुर्का पहन लें। इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सना को ट्रोल करने लगे। अब संभावना सेठ ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। संभावना ने कहा कि यह महज दो दोस्तों के बीच की हंसी-मजाक की बातचीत थी, जिसका गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा, हम कई सालों से दोस्त हैं। उसने मुझे अपने रमजान स्पेशल पॉडकास्ट में बुलाया था। बातचीत के दौरान मैंने मजाक में कहा कि मेरा वजन इतना बढ़ गया है कि मेरे कपड़े फिट नहीं आ रहे। इसी पर सना ने मजाक में कहा कि वह दुपट्टा ला देगी।
संभावना ने स्पष्ट किया कि वह रमजान स्पेशल पॉडकास्ट के लिए शॉर्ट्स नहीं पहनतीं, क्योंकि वह सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करती हैं। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अपनी पसंद है और कोई उन्हें जबरदस्ती बुर्का नहीं पहना सकता। उन्होंने कहा, मैं एक गर्वित हिंदू हूं और बुर्का नहीं पहनूंगी। संभावना ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पता होता कि यह बातचीत इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगी, तो वह इसे पोस्ट ही नहीं करतीं। उन्होंने कहा, मैं ऐसा कुछ क्यों अपलोड करूंगी जो मेरी दोस्त के लिए नकारात्मकता फैलाए? संभावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपील की कि सना को ट्रोल न किया जाए।
उन्होंने लिखा कि यह केवल मजाक था और दो दोस्तों के बीच ऐसा होना आम बात है। वायरल वीडियो में संभावना सेठ येलो कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। सना उनसे कहती हैं, तेरे पास एक अच्छा सलवार-कमीज नहीं है? फिर मजाक में कहती हैं, थप्पड़ चाहिए? इस पर संभावना हंसते हुए जवाब देती हैं, आई असलियत पे। इसके बाद सना कहती हैं, संभावना को बुर्का पहनाओ। इस क्लिप के सामने आने के बाद लोग यह मानने लगे कि सना खान जबरदस्ती संभावना पर बुर्का पहनने का दबाव डाल रही थीं।

Page 1 of 367
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक