ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भारत की सबसे पॉपुलर अवॉर्ड सेरेमनी आईफा आवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हो चुका है। सभी सितारे इस हसीन शाम को अटेंड करने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की ज्वाइंट होस्टिंग से सजे इस शो में हर बार की तरह इस बार भी बहुत कुछ खास देखने को मिलने वाला है। सितारों से सजने वाली इस शाम के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें हॉलीवुड क्वीन किम कार्दशियन ने बॉलीवुड अभिनेता की तारीफों के पुल बांधे हैं।
किम कार्दशियन ने की इस बॉलीवुड एक्टर की तारीफ
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स 2023 अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा। यह अवॉर्ड शो पूरे शबाब पर है। इस शो में सलमान खान, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही जैसे टैलेंटेड स्टार परफॉर्म करते देखे जाएंगे। नाच गाने और धेर सारे धूम धड़ाके के साथ यह शाम पूरी होगी। इस बीच आईफा से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि किम कार्दशियन ने वरुण धवन की तारीफ की है।
वरुण ने कही ये बात
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैपराजी वरुण से कहते हैं कि किम कार्दशियन उनके काम की बहुत बड़ी फैन हैं। यह सुनते ही वरुण क्यूट सी स्माइल देकर कहते हैं, ''पता नहीं वह मेरे काम की फैन हैं या नहीं, लेकिन मैं जरूर उनके काम का फैन हूं।
आईफा में देंगे परफॉर्मेंस
ऑडियंस को इस बार के आईफा अवॉर्ड्स में वरुण धवन की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। हालांकि, यह परफॉर्मेंस किस गाने पर होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन-कौन सी फिल्में हैं नॉमिनेटेड?
बेस्ट फिल्म के लिए भूल भुलैया 2, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, विक्रम वेधा और दृश्यम 2 नॉमिनेटेड हैं।
टीवी पर कब होगा टेलीकास्ट?
आईफा अवॉर्ड्स 2023' कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन कब होगा, अभी तक डेट फाइनलाइज नहीं हुई है।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर-फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट अब अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं। वह वेदांत शारदा के साथ अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने पिछले साल ही सगाई की थी।
कब शादी करेंगी विक्रम भट्ट की बेटी?
विक्रम भट्ट और उनकी पहली पत्नी अदिति भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट इसी साल 11 जून को मंगेतर वेदांत के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। 'ट्विस्टेड 3' की डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- "मैं नई जर्नी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं। तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।"
कब शुरू होंगी कृष्णा भट्ट की शादी की रस्में?
कृष्णा भट्ट की शादी की सारी रस्में मुंबई में होंगी। उनकी शादी का फंक्शन प्राइवेट रखा जाएगा, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी फ्रेंड्स शामिल होंगे। शादी की सारी रस्में गुजराती और मारवाड़ी रीति रिवाज से होंगी। कृष्णा की प्री-वेडिंग सेरेमनी 8 जून से शुरू हो जाएंगी। पहले दिन हल्दी, फिर संगीत और मेहंदी के फंक्शन होंगे।
कृष्णा भट्ट की लव स्टोरी
कृष्णा भट्ट ने 5 दिसंबर 2022 को वेदांत से गुपचुप तरीके से सगाई की थी। एक इंटरव्य में कृष्णा ने बताया था कि उन्हें वेदांत से पहली नजर का प्यार हो गया था। जिस दिन वे मिले, उसी वक्त दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। कृष्णा ने इंगेजमेंट के बाद एचटी संग बातचीत में कहा था- "हम ठीक 6 महीने पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें उसी दिन प्यार हो जाएगा। पहली मुलाकात में ही हमें पता चल गया था कि हम एक-दूसरे के सोलमेट हैं। पहले हफ्ते में हमने फैमिली को बता दिया था।"
कौन हैं कृष्णा भट्ट?
कृष्णा भट्ट ने साल 2020 में फिल्म 'बदनाम' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। फिर उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म 'हैक्ड 3' बनाई। 'ट्विस्टेड 3' के लिए वह बेस्ट डायरेक्टर का खिताब भी जीत चुकी हैं। वह 'माया' और 'वंस अपॉन ए टाइम विद विक्रम भट्ट' जैसी वेब सीरीज का भी निर्देशन किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने अभिनय कौशल की वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। नवाज ने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश किया है। अभिनेता अपनी हर नई फिल्म में तारीफ बटोरते हैं। लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता नवाज इन दिनों अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा 'को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्क्रीन पर अभिनेता और नेहा शर्मा संग उनकी जोड़ी भी खूब जम रही है। अब हाल ही में, नवाज ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिस पर उनके फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में नवाज ने खुलासा किया कि वह असल जीवन में भी एक मैचमेकर रहे हैं और उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और परिचितों को प्यार पाने में काफी मदद की है। हालांकि, अभिनेता का अपना प्यार अपनी पत्नी आलिया के साथ तो असफल रहा, लेकिन आज भी उनके अंदर वह पुराना लड़का जिंदा है, जिसे सिर्फ प्यार करना आता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया
नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘प्यार करना, प्यार में गिरना, प्यार करना और प्यार फैलाना अच्छी बात है।’ प्यार बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह बेहद रोमांटिक इंसान हैं। उन्हें अपनी फिल्में और जीवन में बहुत सी चीजें पसंद हैं। सच्चा रोमांस छोटे शहरों में ही होता है। बड़े शहरों में लोगों के बीच रोमांस के नाम पर जो होता है वह समझौता होता है। नवाज ने आगे कहा कि छोटे शहरों में लोग एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहने से डरते नहीं हैं क्योंकि वह एक-दूसरे को जज नहीं करते हैं। यही असल प्यार का मतलब भी होता है कि आप सामने वाले को खुद को समर्पित कर दें। तभी प्यार जैसा एहसास सफल माना जाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन इन दिनों अपना हालिया रिलीज फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा 'को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड में सितारों के इश्क के चर्चे आए दिन आम रहते हैं। किसी न किसी अभिनेत्री के दिल के तार किसी न किसी अभिनेता से अक्सर जुड़ते रहते हैं। प्यार का यह रिश्ता कभी-कभी लंबा चलता है, तो कभी-कभी कुछ ही समय में दोनों की राहें अलग होगा जाती है। लेकिन जिन दो सितारों की किस्मत में एक होना लिखा होता है, वे किसी भी तरह एक हो ही जाते हैं। आपने शादी से पहले इश्क में दो सितारों को एक-दूसरे के लिए कसमें धर्मे खाते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी को शादी से पहले शर्त रखते देखा है? अगर नहीं तो हमारे बॉलीवुड सितारों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्होंने अपने पार्टनर्स के सामने शर्त रखी थीं। चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं...
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
खिलाड़ी कुमार का नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। इतना ही नहीं 'मस्त-मस्त गर्ल' यानी रवीना टंडन से तो उनके इश्क इतना गहरा था कि दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की राहें जुदा हो गई थीं। रवीना, शिल्पा जैसी हसीनाओं से इश्क फरमाने के बाद अक्षय कुमार का दिल जिस अभिनेत्री पर आया था वह ट्विंकल खन्ना थीं। ट्विंकल खन्ना के प्यार में खिलाड़ी कुमार इस कदर पागल थे कि वे उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। जब ट्विंकल के सामने अक्षय ने शादी का प्रपोजल रखा था, अभिनेत्री ने उनके सामने एक अजीब सी शर्त रखी थी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वह उनसे शादी कर लेंगी। अक्षय ने यह मान लिया था और हुआ भी ऐसा ही था 'मेला' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक महेश बाबू पर जिस जमाने में लाखों-करोड़ों लड़कियां फिदा रहती थी, वह अपना दिल नम्रता शिरोडकर को हार बैठे थे। फिल्मी सेट पर अपने से बड़ी हसीना से हुई पहली मुलाकात में ही महेश बाबू उनके इश्क में पागल हो गए थे और दोनों में यह प्यार समय के साथ बढ़ता गया। लेकिन जब शादी की बात आई तो महेश बाबू ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू ने सात फेरे लेने से पहले नम्रता से कहा था कि वह शादी के बाद फिल्मों काम नहीं करेंगी और सिर्फ और सिर्फ परिवार का ध्यान रखेंगी। सुनने में यह बात बहुत ही अजीब है, लेकिन नम्रता, महेश बाबू से कुछ इस कदर प्यार करती थीं कि उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। दोनों आज एक-दूसरे के साथ काफी खुशी से रहते हैं।
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को प्यार में कुछ भी कर गुजरने के लिए भी पहचाना जाता है। इन दोनों सितारों ने प्यार के लिए धर्म और उम्र की दिवार को तोड़कर शादी रचाई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर सैफ, करीना की एक शर्त नहीं मानते तो इनकी शादी कभी नहीं हो पाती। जी हां, सैफ अली खान को अपना पति स्वीकार करने से पहले करीना ने उनके सामने एक शर्त रखी थी, जो उनके करियर से जुड़ी हुई थी। शादी से पहले बेबो ने सैफ के सामने पटौदी खानदान की बहू बनने के बाद भी फिल्मों में काम करने की शर्त रखी थी, जिसे सैफ अली खान ने मान लिया था।
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
आज के समय में कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के आइडल कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। दोनों की जोड़ी जितनी प्यारी तस्वीरों में लगती हैं उतनी ही प्यारी असल जिंदगी में इनकी लव स्टोरी है। विक्की कौशल को कटरीना के रूप में न केवल उनकी पत्नी मिल रही थीं, बल्कि उन्हें उनके जीवन का क्रश भी मिल रहा था। जी हां, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कटरीना, विक्की की क्रश थीं। एक-दूसरे को चोरी-छिपे डेट करने के बाद जब दोनों ने शादी का फैसला लिया तब कटरीना ने उनके सामने एक बेहद प्यारी सी शर्त रखी थी, जिसे अभिनेता ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था। कटरीना चाहती थीं कि विक्की उनके परिवार को भी उतना ही प्यार और सम्मान दें, जितना वह अपनी फैमिली को देते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। जान्हवी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। वहीं, अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। खुशी, जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रही हैं।अब उनके पिता बोनी कपूर ने उनके एक्टिंग करियर प्लान को लेकर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि खुशी कपूर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
बेटी खुशी को लेकर कही यह बात
एक मीडिया संस्थान से बातचीक के दौरान उन्होंने बताया कि, जब उनकी पत्नी श्रीदेवी का निधन हुआ था, तब उस वक्त खुशी कपूर 16 साल की थीं। उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त दोनों को खुशी को लेकर कुछ भी उम्मीद नहीं थी। हो सकता है कि शायद खुशी एक्ट्रेस बनना चाहती हो, लेकिन हमने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था। बतौर पैरेंट्स हम बस यह सुनिश्चित करने में बिजी थे कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करें और अपनी स्कूलिंग कंप्लीट कर लें।
खुशी कपूर
'द आर्चीज' से खुशी के साथ-साथ किंग खान की बेटी सुहाना खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी
वहीं, जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का नाम पहले 'एनटीआर 30 था, जिसे बदलकर अब 'देवरा' कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स जी जान से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं। इस बीच फिल्म का नया तड़कता भड़कता गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की और सारा जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
सचिन-जिगर ने गाया है
दमदार बीट्स और मसाला लिरिक्स के साथ गाना पूरी तरह से धमाकेदार हैं। वहीं, गायक हिमेश रेशमिया के सिग्नेचर वोकल्स, ट्रैक में एक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। गाने की फंकी कोरियोग्राफी भी एक बड़ा आकर्षण है। सचिन-जिगर का कंपोज किया गया, हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर का गाया हुए इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, बेबी तुझे पाप लगेगा, अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ मस्ती करने और डांस करने के लिए एकदम सही मेलोडी है।
गाने को लेकर कही यह बात
गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, “यह गाना आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। हम इस धुन में उस मस्ती भरे वाइब को बनाना चाहते थे जो फिल्म की आत्मा को भी परिभाषित करता है।''
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर, जरा हटके जरा बचके एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे कपिल और सौम्या, जो कि कभी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे, वो अब एक दूसरे को बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
द केरल स्टोरी ने अदा शर्मा के करियर को एकदम से बूस्ट कर दिया है। इक्का-दुक्का फिल्म में नजर आने वाली अदा अब चर्चा में छाई हुई हैं। हालांकि, अब उनकी फिल्म की हालत खस्ता होती हुई दिख रही है।
विवाद से कैसे मिला फायदा ?
द केरल स्टोरी ने रिलीज के पहले विवाद के कारण और रिलीज के बाद अपने बिजनेस को लेकर सुर्खियां बटोरी। हाल ही में फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है, जिसके बाद से केरल स्टोरी पिछड़ती जा रही है।
कैसी है फिल्म की हालत ?
द केरल स्टोरी की कमाई इस हफ्ते की शुरुआत से गिरती जा रही है। अब फिल्म के 21वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए है, जो बेहद निराशाजनक है।
इस हफ्ते कमाए कितने करोड़ ?
द केरल स्टोरी न सोमवार (22 मई) को देशभर में 4.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, मंगलवार (23 मई) को 3.50 करोड़ और बुधवार (24 मई) को 3.20 करोड़ का नेट बिजनेस किया।
21वें दिन हुई कितनी कमाई ?
द केरल स्टोरी का कलेक्शन 25 मई को थोड़ा और गिरा। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को लगभग 3 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही द केरल स्टोरी ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 213.17 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
कितना है फिल्म का बजट ?
पहले दिन से द केरल स्टोरी छप्परफाड़ कमाई करती जा रही थी। लगभग 40 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने अपनी लागत और प्रॉफिट दोनों निकाल ली है। इसके साथ ही एक सफल फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर क्यों पिछड़ी द केरल स्टोरी ?
हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है। द केरल स्टोरी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स बनकर आई है। रिलीज के 7 दिनों में फास्ट एक्स ने भारत में लगभग 80 करोड़ की कमाई कर ली है।
अक्सर देखा जाता है कि स्टार्स लीक से हटकर कुछ करने की चाह रखते हैं। ऐसे में वह यंग एज में भी कई स्टार्स ऐसा मेकअप करा लेते हैं कि उन्हें पहचान पाना आपको लिए बेहद ही मुश्किल होता है। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर 41 साल के एक्टर को देखकर हर कोई दंग रह गया है। आप भी अगर इस तस्वीर को देख रहें तो जरा दिमाग पर जोर दें और सोचें कि आखिर 70 साल का दिखने वाला ये एक्टर कौन है?
आखिर कौन है तस्वीर में दिखने वाला ये एक्टर?
फोटो में दिखने वाले इस एक्टर को अगर आप पहचान नहीं पाए हैं तो बता दें कि ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश हैं। 41 साल के नील ने अपना ऐसा मेकअप कराया है कि उन्हें देखकर किसी के लिए भी पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा। इस तस्वीर में नील करीब 70 साल के ज्यादा के पुरुष नजर आ रहे हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि नील फटे पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं। उन्होंने हाथ में डंडा और चश्मा लगाया है। उनका मेकअप इस तरह से किय गया है कि वह बुजुर्ग लगें।
फोटो को देखकर कंफ्यूज हुए फैंस
नील नितिन मुकेश की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनको देखकर कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि वह बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "इस पर विश्वास नहीं कर सकता और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आगे क्या होने वाला है।" एक ने लिखा, "हे भगवान वास्तव में आप हैं... आप अद्भुत लग रहे हैं... अविश्वसनीय प्रयास जो आप करते हैं जो यहां बहुत लोगों को प्रेरित करता है... इसको हमेशा ही जारी रखें और चमकते रहें...।" ऐसे कई और कमेंट इस तस्वीर पर आ रहे हैं।
टीवी इंडस्ट्री का फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में सई, सत्या और विराट की कहानी लोगों को अच्छी लग रही है। इसी बीच 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही है कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कई कलाकार इसे अलविदा कहने का मन बनाया है। इस लिस्ट में आयशा सिंह, हर्षद अरोड़ा और नील भट्ट का नाम तो पहले ही से शामिल था। यहां जानें कौन-कौन इस शो को बाय-बाय कर रहा है।
आयशा सिंह
सई उर्फ आयशा सिंह जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है, लेकिन अब एक्ट्रेस से शो छोड़ने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जल्द 20 साल का लीप आने वाले है, जिसके चलते आयशा सिंह ने यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि वह पर्दे पर बूढ़ा किरदार नहीं करना चाहती।
नील भट्ट
शो के लीड एक्टर नील भट्ट का भी इस लिस्ट में नाम आ रहा है। एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि ये वह भी अपनी उम्र से बड़ा का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं।
हर्षद अरोड़ा
शो के दूसरे लीड एक्टर हर्षद अरोड़ा का भी 'गुम है किसी के प्यार में' से पत्ता कट सकता है। बताया जा रहा है कि लीप से पहले तीनों को शो में मृत दिखा दिया जाएगा।
प्रिया आहूजा
'गुम है किसी के प्यार में' एक तरह जहां सत्या की मौत दिखाई जाने के बाद। एक्ट्रेस प्रिया आहूजा भी शो को अलविदा कह सकती हैं।
दीपाली कामथ
'गुम है किसी के प्यार में' में दिपाली कामथ का सत्या की मावशी के रोल में नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में जब सत्या ही शो से बाहर हो जाएंगे तो दिपाली कामथ भी शो से किनारा कर सकती हैं।
आरिया सकारिया
'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने के बाद आरिया सकारिया भी अलविदा कह सकती हैं, क्योंकि शो में 20 साल के लीप के बाद बड़ी सवि को दिखाया जाएगा, ऐसे में आरिया इस शो से बाहर हो सकती है।
तन्मय ऋषि
20 साल के लीप आने के तन्मय ऋषि जो विनायक के किरदार में नजर आ रहे है, वह भी शो छोड़ सकते है। आने वाले समय में बड़े विनायक को दिखाया जाएगा।
संयोगिता भावे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में सत्या की मां का किरदार निभा रही संयोगिता भावे भी 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कह सकती हैं। अब देखना होगा शो में 20 साल के लीप में क्या-क्या बदलाव होंगे।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हिट वेब सीरीज 'सिटाडेल' के जरिए फैंस का दिल जीता। इस सीरीज में दर्शकों को अभिनेत्री का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। अब अभिनेत्री ने एक बार फिर प्राइम वीडियो स्पाई सीरीज 'सिटाडेल' के लिए स्टंट करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने रूसो ब्रदर्स 'सिटाडेल' में एक अंडरकवर एजेंट नादिया सिंह की भूमिका निभाई थी। सीरीज में उन्होंने ज्यादातर स्टंट खुद किए थे। प्रियंका ने सिटाडेल का बीटीएस वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री की सीरीज के लिए की गई मेहनत दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सीरीज की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने सेट पर काफी खून, पसीना और आंसू बहाए हैं। वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'खून, पसीना और आंसू, सचमुच। अपनी टीम और शानदार स्टंट समन्वयकों के लिए बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे खुद के स्टंट करने को केक वॉक जैसा महसूस कराया। अभिनेत्री ने स्टंट करने में उनकी सहायता करने वाली टीम को भी खासतौर पर धन्यवाद दिया।
सिटाडेल
'सिटाडेल' वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण जोश एपेलबाउम, डेविड वील और ब्रायन ओह के जरिए किया गया है। स्टार-स्टडेड इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी जैसे सितारे हैं। यह सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी। 'सिटाडेल' के अलावा प्रियंका ने हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी 'लव अगेन' में अभिनय किया, जहां उन्होंने सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस को लेकर खबरों में छाई हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही छप्परफाड़ कमाई की और कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है, लेकिन अब पहली बार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।
क्या प्रॉफिट निकाल पाई फिल्म?
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी को अपनी कहानी के कारण काफी विवाद झेलना पड़ा। यहां तक कि कुछ राज्यों में फिल्म की रिलीज भी रोक दी गई। फिर भी दे केरल स्टोरी शानदार बिजनेस कर ले गई। कम बजट में बनी अदा शर्मा की इस फिल्म ने रिलीज के चंद दिनों में अपनी लागत निकाल ली और अब सिर्फ प्रॉफिट कमाती जा रही है।
क्या गिरा फिल्म का कलेक्शन?
द केरल स्टोरी ने बीते दिन 23 मई को 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी। इसके साथ ही फिल्म के कलेक्शन में एक और माइल स्टोन जुड़ गया। हालांकि, मंगलवार को फिल्म के बिजनेस में कुछ गिरावट आई।
वर्क डेज में कैसी है द केरल स्टोरी की हालत?
बॉक्स ऑफिस पर वर्क डेज में ज्यादातर फिल्मों को ठीक-ठाक कमाई करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा ही हाल द केरल स्टोरी का भी रहा। 23 मई को फिल्म ने रिलीज के बाद पहली बार अब तक की सबसे कम कमाई की है।
फिल्म ने वीकेंड में कमाए कितने करोड़?
द केरल स्टोरी के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (19 मई) को 6.60 करोड़, शनिवार (20 मई) को 9.15 करोड़ और रविवार (21 मई) को 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
कैसे पहुंची 200 करोड़ क्लब में?
मंडे टेस्ट में द केरल स्टोरी के कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने फिर भी 4.50 करोड़ के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इन दिनों आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों इस फिल्म के एक इमोशनल सीन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में करने वाले हैं। शूटिंग से कोई सीन लीक न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कोई सीन बाहर न आए, इसके लिए शूटिंग कम से कम क्रू के बीच की जाएगी, कम रखे गए हैं क्रू सदस्य खबरों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद, ऋतिक और दीपिका के इमोशनल सीन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। चांदीवली में सोमवार से दोनों सितारों की शूटिंग शुरू हो गई है। यह सीन फिल्म के एक अहम मोड़ पर हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद ने सेट पर न्यूनतम क्रू मेंबर रखे हैं। हालांकि, इस दौरान करीब 20 से 30 अतिरिक्त क्रू मेंबर को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
विदेश में होगी शूटिंग
मुंबई में शूटिंग जून के मध्य तक हो जाएगी। इसके बाद टीम जुलाई में इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग के लिए रवाना होगी। विदेश में फिल्म के दो गानों की शूटिंग की जाएगी और इसके अलावा एक एक्शन क्लाइमेक्स भी शूट होगा। 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के किरदार शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के देश के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
अगले साल होगी रिलीज
फिल्म में दीपिका पादुकोण भी फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म फाइटर में पहली बार सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।
शाहिद कपूर की एक्शन और खतरों से भरपूर फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहिद कपूर का जबरदस्त एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है। किलिंग मशीन बन शाहिद कपूर जबरदस्त तरीके से वार करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने फिल्म हो या राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है। सुनील दत्त के जीवन में काफी संघर्ष रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन से सफलता के झंडे लहराए गए। सुनील दत्त की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सुनील और नरगिस की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी की कहानी से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी...क्या आप जानते हैं सुनील से पहले राज कपूर से बढ़ी थीं नरगिस की नजदीकियां? सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी की चर्चा आज भी बी-टाउन में खूब होती हैं, लेकिन आपको बता दें कि सुनील से पहले नरगिस का नाम राज कपूर के साथ खूब चर्चा में रहा है। दोनों की नजदीकियों की खबरें उस वक्त खूब सुर्खियों में रहीं थीं। नरगिस ने बरसात, आवारा, दीदार, जैसी कई हिट फिल्मों में राज कपूर के साथ काम किया है। नरगिस ने राज कपूर के साथ 16 फिल्में की और ज्यादातर फिल्में सफल साबित हुईं थीं। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हो गया था। लेखिका मधु जैन की किताब "द कपूर्स" के मुताबिक, दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया था, लेकिन शादीशुदा राज कपूर के साथ अपनी पत्नी कृष्णा से तलाक आसान नहीं था और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया।
जानें नरगिस की जिंदगी में कैसे हुई थी सुनील दत्त की एंट्री
राज कपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद नरगिस काफी टूट गई थीं। इसके बाद उनकी जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री हुई। सुनील दत्त और नरगिस की पहली मुलाकात एक रेडियो स्टेशन में काम करने के दौरान हुई थी। इस रेडियो स्टेशन में सुनील काम करते थे और उन्हें नरगिस का इंटरव्यू लेना था। इसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात फिल्म "दो बीघा" के सेट पर मिले थे। उस वक्त नरगिस इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी थीं और सुनील काम की तलाश कर रहे थे। हालांकि, इस वक्त दोनों के बीच कोई खास दोस्ती नहीं हुई थी। इसके बाद साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया ने नरगिस और सुनील दत्त ने एक साथ काम किया था।
नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे सुनील
नरगिस ने राज कपूर से अलग होने के बाद फिल्म मदर इंडिया साइन की थी। फिल्म के सेट पर जहां, नरगिस और सुनील दत्त के बीच दोस्ती बढ़ रही थी। वहीं, सुनील पहले से ही नरगिस को काफी पसंद करते थे। इसी सेट पर एक हादसा हुआ, जिसने दोनों को करीब ला दिया था। बता दे कि फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और नरगिस इसमें फंस गई थीं। ऐसे में नरगिस को बचाने के लिए सुनील इस आग में बिना अपनी जान की परवाह किए कूद गए थे। इस दौरान एक्ट्रेस तो बच गईं थीं, लेकिन सुनील खुद झुलस गए थे। इस एक घटना ने ही दोनों की जिंदगी को बदल दिया था। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली।