मनोरंजन

मनोरंजन (5003)

मुंबई। एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने धर्मनिरपेक्ष परिवार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। एक्टर ने कहा कि उनके परिवार में हर धर्म की पूरी आस्था और श्रद्धा रखी जाती है, और यह परिवार की विविधता का हिस्सा है।
विक्रांत ने बताया कि उनकी मां सिख हैं, लेकिन वह बिंदी लगाती थीं और करवा चौथ के दिन हमारे साथ खड़ी रहती थीं। उनका कहना था, हमारे परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और यह हमारे लिए बहुत सामान्य है। बचपन से हम मंदिरों में जाते थे और माता रानी के पंडाल में हिस्सा लेते थे। एक्टर ने बताया कि उनके पिता ईसाई होने के बावजूद भी वैष्णो माता के मंदिर जाते हैं और हफ्ते में दो बार चर्च भी जाते हैं। उन्होंने कहा, यही तो इंडिया है। हमारे घर में एक मंदिर भी है, और मेरे बेटे का नाम वरदान है। यह हमारी भारतीय संस्कृति और एकता का हिस्सा है।विक्रांत ने अपने भाई मोइन का भी जिक्र किया, जिन्होंने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपनाया था। फिर भी, विक्रांत के परिवार में कोई भी धार्मिक दीवार नहीं है। वह और उनका भाई दोनों ही हर त्योहार को मिलकर मनाते हैं। विक्रांत ने कहा, मेरा भाई दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करता है, और हम सब मिलकर दिवाली और होली मनाते हैं। ईद के दिन हम उनके घर बिरयानी खाकर ईद मनाते हैं।
विक्रांत के परिवार की यह धर्मनिरपेक्षता और एकता को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना किया था, खासकर जब उन्होंने करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। हालांकि, विक्रांत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए यह किसी धर्म या परंपरा का पालन करना नहीं, बल्कि परिवार की एकता और प्यार का प्रतीक है। आखिरकार, विक्रांत मैसी ने इस चर्चा में अपने धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को खुलकर साझा किया और कहा कि उनके परिवार में विविधता और धर्मों का सम्मान करना हमेशा प्राथमिकता रही है, जो भारत की सांस्कृतिक धारा का हिस्सा है।

 

मुंबई । मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहला लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह माइक पकड़कर हंसते हुए गा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। पोस्ट में लिखा है, प्यार और हंसी को अनलॉक करते हुए, ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ 2025 में स्क्रीन पर आ रही है! विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जया बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी और स्वानंद किरकिरे भी हैं। सिद्धांत ने फिल्म अनाउंस करने के लिए अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने जया बच्चन और वामिका की तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में जया मंच पर बैठकर गाते हुए खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक सफेद शर्ट के साथ एक काले रंग की लंबी स्कर्ट और एक मैचिंग दुपट्टा पहन रखा है। उनके पीछे सिद्धांत और वामिका मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ टिप्स फिल्म्स लिमिटेड, बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड और जंपिंग टोमेटो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक फैमिली-ड्रामा फिल्म है।
यह प्रोजेक्ट वामिका के साथ सिद्धांत का पहला ऑनस्क्रीन सहयोग है। इससे पहले जया बच्चन साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग के साथ नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री ने रॉकी की दादी धनलक्ष्मी रंधावा की भूमिका निभाई थी। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका ने किया है। पारिवारिक ड्रामा में स्वानंद किरकिरे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

 


मुंबई । हाल ही में निर्देशक राकेश रोशन की करण-अर्जुन कल्ट मूवी की री-रिलीज को लेकर ऐलान किया गया है। यही वजह है कि सलमान खान और शाह रुख खान की ये ब्लॉकबस्टर जोडी चर्चा में बनी हुई है। इस बीच हम आपके लिए करण-अर्जुन से जुड़ा हुआ एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जो शायद ही आपको पहले पता हो।
क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, उन्होंने 90 के दशक के एक दूसरे सुपरस्टार उनका रोल का ऑफर किया था। इसके अलावा फिल्म का नाम भी करण-अर्जुन नहीं था। बतौर निर्देशक राकेश रोशन करण-अर्जुन फिल्म को बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते थे। उस वक्त उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म की कास्ट थी। जिसके लिए उनको ये चयन करना था कि इस मूवी के लिए लीड रोल में किन दो कलाकारों के लिया जाए। अर्जुन के रोल के लिए शाह रुख खान का नाम उन्होंने पहले ही फाइनल कर लिया था। लेकिन करण के किरदार के लिए पेंच फंसा हुआ था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर करण-अर्जुन में करण की भूमिका के लिए फिल्म के मेकर्स की तरफ से अजय देवगन को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी कारण से उनके साथ बात नहीं बनी और फिर जाकर ये रोल सलमान खान की झोली में आया।
इसके बाद सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। इसके साथ ही करण-अर्जुन 90 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार हुई है। बता दें कि 1995 में रिलीज होने वाली ये मूवी जल्द ही अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करेगी। आपको ये जानकार हैरानी होगी करण-अर्जुन का पहला टाइटल ये नहीं था। आईएमडीबी के आधार पर मेकर्स ने इस फिल्म का नाम कायनात प्लान किया था, जिसे बाद में बदलकर करण-अर्जुन किया गया था। गौर करें करण-अर्जुन की री-रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 22 नवंबर को इस मूवी को बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज किया जाएगा।

 

मुंबई । प्रसिद्ध अभिनेत्री और फिटनेस इन्फ्लूएंसर नेहा धूपिया ने गोफ्लो रन 2024 की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और समुदायिकता को बढ़ावा देना है। नेहा धूपिया ने इस आयोजन के प्रति अपने जुड़ाव को साझा करते हुए कहा, दौड़ना हमेशा मेरे लिए एक गहरा अनुभव रहा है, चाहे मैं खुश हूँ, उदास हूँ या व्यस्त।
यह मेरे शरीर और मन को सुनने और खुद को स्वतंत्र महसूस करने का जरिया है। गोफ्लो रन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि यह एक मजबूत धावक समुदाय से जुड़ने का भी अवसर है। गोफ्लो रन 2024 का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं में फिटनेस की आदत को बढ़ावा देना और मासिक धर्म से जुड़े संकोच को दूर करना है। यह कार्यक्रम 12 वर्ष और उससे अधिक आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए खुला है, और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को दौड़ने और चलने के साथ-साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य और उससे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिलेगा। अनीता लोबो के साथ इस पहल को आगे बढ़ाते हुए, नेहा ने कहा, हमने गोफ्लो रन के माध्यम से एक ऐसा मंच तैयार किया है जहां महिलाएं न केवल शारीरिक रूप से सशक्त होंगी बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूती का अनुभव करेंगी। यह एक ऐसा कदम है जिससे महिलाएं और लड़कियां एक स्वस्थ आज और कल की दिशा में जुड़ेंगी।
गोफ्लो रन 2024 सभी फिटनेस स्तरों की महिलाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है, जो न केवल शारीरिक फिटनेस का प्रतीक है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद स्थापित करने का भी अवसर है। यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन सकता है। बता दें कि यह कार्यक्रम 8 दिसंबर 2024 को मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड्स पर आयोजित किया जाएगा, और इसका सह-मेजबान दूरदर्शी उद्यमी अनीता लोबो को बनाया गया है।

 

जोहानिसबर्ग । भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर लगातार दो शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा की दिल खोलकर प्रशंसा की। सूर्यकुमार ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उस जिम्मेदार को अच्छी तरह से निभाया। भारत ने चौथे और अंतिम मैच में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज करके श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की।
टी20 विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत को इस नंबर पर भेजा गया लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। सूर्यकुमार ने भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने इस सीरिज के अंतिम दो मैच में तिलक को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया और तिलक ने इसका पूरा फायदा उठाकर कीर्तिमान बना दिया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘मेरे दिमाग में यह बात घूम रही थी कि एक खिलाड़ी ने लंबे समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और शानदार सफलताएं हासिल की। इसलिए यह एक युवा बल्लेबाज के लिए शानदार मौका था और तिलक ने इसका पूरा फायदा उठाया। हम दोनों ने इस पर बात की और उसने जिम्मेदारी संभाली। तिलक ने इस सीरिज में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अद्भुत था। उम्मीद है कि वह केवल टी20 ही नहीं बल्कि सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।
उन्होंने कहा, आईपीएल में हम अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हैं लेकिन जब हम भारत की तरफ से खेलते हैं, तब उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहते हैं जैसा हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए करते हैं। हम उसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
सैमसन ने भी सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी पर टीम का संयोजन कैसा होगा, उन्होंने कहा, ‘मैं अभी इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं, क्योंकि यह जीत हमारे लिए विशेष है।
रिंकू सिंह श्रृंखला में नहीं चल सके और उन्होंने तीन पारियों में केवल 28 रन बनाए लेकिन भारतीय कप्तान ने उनका पूरा बचाव किया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘यहां तक कि मैं भी इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। जब आप टीम खेल-खेलते हैं और आपके पास आठ बल्लेबाज हों तो फिर प्रत्येक बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता।


साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर शिवा की बहुचर्चित फिल्म कंगुवा 14 नवंबर यानी आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स से सजी इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। जिसका अनुमान आप अर्ली मॉर्निंग कंगुवा के हाउसफुल शोज के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगुवा के लेकर ऑडियंस की तरफ से रिव्यू भी लगातार सामने आ रहे हैं, जो ये बता रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कंगुवा नाम का तूफान आ गया है।

कंगुवा को लेकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
रिलीज के पहले ही दिन और शो के आधार पर कंगुवा को फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्स पर कंगुवा के रिव्यू को लेकर एक तरह से बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कंगुवा को देखने के बाद अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है-

इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि कंगुवा की खातिर बिजनेसमैन और एक्स के मालिक एलन मस्क ने लाइक बटन को बदल डाला है, जो एक इंडियन फिल्म के नाते बहुत बड़ी बात है। दूसरे यूजर ने लिखा है-

इस तरह से सूर्या की कंगुवा को लेकर जनता जनार्दन की तरफ से एक्स प्लेटफॉर्म पर फैसला आ गया है। हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचेगी।

इस तमिल नोवल पर आधारित है कंगुवा
ऐसा माना जा रहा है कि निर्देशक शिवा की कंगुवा तमिल भाषा के मशहूर तमिल नोवल वेल परी पर आधारित है। वेल परी में एक ऐसे महान योद्धा की कहानी मौजूद है, जिसने कभी चोल, चेर और पांड्या के सामने हार नहीं मानी थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार कंगुवा में सूर्या उसी वीर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको उनका डबल रोल भी देखने को मिलेगा। साथ ही खलनायक के किरदार में बॉबी देओल खतरनाक नजर आए हैं।

बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय में फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वह चर्चा में बनी रहती हैं। जिसका कारण उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से हैं। हर खास मौके पर अनुष्का की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आती हैं, इस आधार पर आज चिल्ड्रन डे (Children's Day 2024) के अवसर पर भी अभिनेत्री का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है।

उन्होंने अपनी बेटी वामिका (Vamika Kohli) और बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) के लिए खास तरह का लजीज खाना बनाया है, जिसको देखकर आपका भी खाने को मन कर जाएगा।

अनुष्का शर्मा ने बनाई ये डिश
बाल दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स फैंस को बधाइयां दे रहे हैं। इस मामले में अनुष्का शर्मा पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि अनुष्का ने चिल्ड्रन डे के मौके पर अपने दोनों बच्चों के लिए स्पेशल नूडल्स की डिश बनाई है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है-

 

इस तरह से अनुष्का ने बेटी वामिका और बेटे अकाय को एक वाउल में खाना परोस के दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी ये इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है, जिस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। यही कारण है जो अनुष्का ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रही है।

ये पहला मौक नहीं है जब अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों को लेकर इस तरह की खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले वह बेटी वामिका की एक पेंटिंग को लेकर भी वाहवाही लूट चुकी हैं।

शेयर की थी बच्चों की लेटेस्ट फोटो
हाल ही में बीते 5 नवंबर को अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली का जन्मदिन मनाया गया है। इस दौरान अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कोहली और दोनों बच्चों की तस्वीर को शेयर किया था। हालांकि, इस फोटो में अनुष्का शर्मा ने वामिका और अकाय को चेहरों को इमोजी से छुप रखा था।
बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी अकाय को जन्म दिया था। फिलहाल वह भारत में नहीं, बल्कि लंदन में दोनों बच्चों और विराट के साथ रहती हैं।

 

करण-अर्जुन (Karan-Arjun) की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। हाल ही में निर्देशक राकेश रोशन की इस कल्ट मूवी की री-रिलीज को लेकर एलान किया गया है, जिसके चलते सलमान खान (Salman Khan) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की ये ब्लॉकबस्टर चर्चा में बनी हुई है।

इस बीच हम आपके लिए करण-अर्जुन से जुड़ा हुआ एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जो शायद ही आपको पहले पता हो। क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, उन्होंने 90 के दशक के एक दूसरे सुपरस्टार उनका रोल का ऑफर किया था। इसके अलावा फिल्म का नाम भी करण-अर्जुन नहीं था।

इस एक्टर को मिला था करण-अर्जुन का ऑफर
बतौर निर्देशक राकेश रोशन करण-अर्जुन फिल्म को बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते थे। उस वक्त उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म की कास्ट थी। जिसके लिए उनको ये चयन करना था कि इस मूवी के लिए लीड रोल में किन दो कलाकारों के लिया जाए। अर्जुन के रोल के लिए शाह रुख खान का नाम उन्होंने पहले ही फाइनल कर लिया था। लेकिन करण के किरदार के लिए पेंच फंसा हुआ था।
आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के आधार पर करण-अर्जुन में करण की भूमिका के लिए फिल्म के मेकर्स की तरफ से अजय देवगन को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी कारण से उनके साथ बात नहीं बनी और फिर जाकर ये रोल सलमान खान की झोली में आया।

इसके बाद सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। इसके साथ ही करण-अर्जुन 90 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार हुई है। बता दें कि 1995 में रिलीज होने वाली ये मूवी जल्द ही अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करेगी।

क्या था फिल्म का पहला टाइटल
आपको ये जानकार हैरानी होगी करण-अर्जुन का पहला टाइटल ये नहीं था। आईएमडीबी (IMDB) के आधार पर मेकर्स ने इस फिल्म का नाम कायनात प्लान किया था, जिसे बाद में बदलकर करण-अर्जुन किया गया था।
गौर करें करण-अर्जुन की री-रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 22 नवंबर को इस मूवी बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज किया जाएगा। जिसकी सलमान खान और शाह रुख खान अपने-अपने एक्स हैंडल पर दे चुके हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन ने भी इस मूवी में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था।

 


1997 से लेकर साल 2005 तक सुपरहीरो शक्तिमान बनकर मुकेश खन्ना ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो शक्तिमान उस समय पर दर्शकों का फेवरेट था। पिछले काफी समय से ये खबर सामने आ रही थी कि इस फेमस टीवी शो पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

हालांकि, फिल्म कब आएगी ये तो नहीं पता, लेकिन 19 साल बाद मुकेश खन्ना एक बार फिर से शक्तिमान के रूप में लौट चुके हैं। अपने इस शो की प्रेस कांफ्रेस के दौरान अभिनेता ने सिर्फ रणवीर सिंह को लेकर ही बातचीत नहीं की, बल्कि उन्होंने बातों ही बातों में सभी के सामने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक्टिंग का भी मजाक उड़ाया।

अक्षय कुमार क्यों नहीं लगे पृथ्वीराज चौहान?
मुकेश खन्ना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने और सितारों के काम को लेकर अपने एहसास बयां करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को भी मिला।

एक्स अकाउंट पर एक फैन क्लब ने शक्तिमान के गेटअप में नजर आए मुकेश खन्ना का प्रेस कांफ्रेंस से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं,

पहले भी अक्षय कुमार पर साध चुके हैं निशाना
वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने इससे पहले पान मसाला के एड को लेकर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन को लताड़ लगाई थी।

मुकेश खन्ना हाल ही में जब शक्तिमान की कॉस्ट्यूम और कवच पहनकर पहुंचे थे, तो उन्हें सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जिसका जवाब अब उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया है। उन्होंने खुद को बतौर शक्तिमान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से बेहतर बताया है। 66 साल के मुकेश खन्ना सुपरहीरो शक्तिमान के अलावा महाभारत में 'भीष्म पितामह' के रोल के लिए भी काफी मशहूर हुए थे।

तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंड‍ियाज बेस्‍ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। फिनाले के मौके पर स्टीव ने हर्ष केशरी, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना, नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्‍कर दी। बचपन में चलने में मुश्किलों का सामना करने वाले स्टीव जिरवा अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इसमें उन्‍हें परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला।

स्‍टीव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और दादी को दिया है। स्‍टीव के जीतने के बाद उन्‍हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। परिवार और रिश्‍तेदार उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की काम कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा है। आपको बता दें स्‍टीव जिरवा को 15 लाख का चेक और कार भी दिया गया है। जबक‍ि उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक देकर नवाजा गया है।

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड की सुपरस्टार करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी जज पैनल में मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला, मनीषा रानी और गायक शैल ओसवाल भी शो में पहुंचे। आपको बता दें क‍ि इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।

स्‍टीव जिरवा का डांस देख करिश्मा कपूर इमोशनल हो गईं। उन्‍होंने स्टीव के सफर को काफी अलग बताया। डांसिंग शो में कर‍िश्‍मा कपूर ने कहा क‍ि जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, तब से उन्होंने अपनी प्रतिभा, एनर्जी और अपने तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्‍टीन की जीत काबिले तारीफ है। हम सभी को उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।

वहीं स्टीव जिरवा ने अपनी जीत को लेकर कहा क‍ि इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह सफर आसान नहीं था। उन्‍होंने बहुत कुछ सीखा और नई चुनौतियों का सामना भी किया। स्‍टीव ने अपने कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में उनका साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्‍यवाद दिया।

जल्‍द शुरू होने वाला है नया शो
स्‍टीव ने कहा क‍ि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि उन सभी की है जिन्‍होंने मुझे पर विश्‍वास क‍िया और मेरा मनोबल बनाए रखा। अब 'आईबीडी वर्सेज एसडी: चैंपियंस का टशन' नया शो आने वाला है, जिसमें रेमो डिसूजा और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज बनेंगी। इस शो का हिस्सा गीता कपूर भी होने वाली है। ये शो 16 नवंबर से शुरू होगा।

Page 1 of 358
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक