Print this page

अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया इस अभियान का समर्थन, लिखा...

मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी ने आदमखोर शेरनी एवनी को न मारे जाने के लिए चलाए जा रहे लेट अवनी लिव नामक अभियान का समर्थन किया है। फिल्म हेरा फेरी में काम कर चुके सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, एक मां का पीछा करके उसकी हत्या करने का मतलब उसके दो युवा बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डालना, खासकर तब जब वह अपने घर से बाहर नहीं आ रही हो और अपने घर जंगल में ही रह रही हो।

सुनील ने कहा, हमें उसका और जंगल का सम्मान करना चाहिए और उसे शांति से रहने देना चाहिए। पांच वर्षीय शेरनी की पिछले दो महीनों से तलाश की जा रही है क्योंकि उसने पिछले साल उत्तरी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पंधारकावाडा जंगल में कथित तौर पर मानवों को मार डाला था। बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर बेंच ने मंगलवार को जनहित याचिका स्वीकार की। याचिका में अवनी को जिंदा पकडऩे के बजाय उसे मारने की योजना पर रोक लगाने की मांग की गई।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation