Print this page

भजन सम्राट अनूप जलोटा का खुलासा, कराया है हेयर ट्रांसप्लांट, यंग दिखने के लिए खर्च किए हैं लाखों

टीवी डेस्क. बिग बॉस सीजन 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक खुलासा किया है। अनूप ने बताया कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है और इसके लिए 7 लाख रु. की मोटी रकम खर्च की है। अनूप ने 7 हजार बाल ट्रांसप्लांट कराए थे तब जाकर उनके सिर पर बाल दिखते हैं। दरअसल अनूप शो में रोमिल, दीपक और रोहित के साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी उन्होंने ये खुलासा किया। कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने अनूप से उनके बालों को लेकर पूछा था-आपने सिर पर जो करवाया है वो कैसे हुआ है? तभी रोहित पूछ बैठे-आपने सिर पर क्या कराया है? अनूप जलोटा दोनों के सवालों का जवाब देते हुए कहा-मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। अनूप ने ये भी बताया कि वे अपने बालों में कभी कलर नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता है कि उम्र छिपाने की जरूरत है। 

 एक बाल के लिए अनूप ने खर्च किए 100 रु: अनूप ने यहां बिना किसी झिझक के अपने बालों के बारे में घरवालों को पूरी जानकारी दी। बातचीत में उन्होंने बताया-मैंने तो 100 रु. एक बाल के हिसाब से खर्च किया है लेकिन सुना है 50 रु. में भी एक बाल के हिसाब से हेयर ट्रांसप्लांट होता है। बकौल अनूप-मेरे सामने के सारे बाल चले गए थे। इसके बाद मैंने बाल हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। सामने की तरफ मेरी दाढ़ी के और साइड के बाल निकालकर लगाए गए हैं। यही वजह है कि जहां दाढ़ी के बाल लगे हैं वो सफेद हैं और दूसरे काले हैं मेरे दाढ़ी के कई बाल सफेद हैं। अनूप का जवाब सुनकर रोहित ने एक और सवाल पूछा-फिर जो बाल निकाले गए हैं वहां कैसे आते हैं?अनूप जवाब में बोले- वो तो जड़ से निकल जाते हैं, फिर दोबारा नहीं आते हैं।

 जब रोमिल बोले- अनूप जी आप तो कभी शेव भी नहीं करते: बालों के बारे में चर्चा करते हुए अनूप खासतौर से दीपक को बताते हैं-जब बाल लगाए गए तब तो तुम्हारी तरह छोटे-छोटे थे। अब जाकर ऐसे हुए हैं। लेकिन पैसे वसूल हो गए हैं। तभी रोमिल बीच में कहते हैं कि अनूप जी आप तो कभी शेव भी नहीं करते हैं। इस पर वो कहते हैं-नहीं, मैं रोजाना सुबह शेव करता हूं। एक बार दाढ़ी बढ़ाई थी लेकिन घरवालों से डांट पड़ गई तो फिर क्लीन शेव हो गया। घरवाले कहते थे जिस तरह ऑडियंस को तुम्हें देखना पसंद है आप हमेशा वैसे ही रहो।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation