मुंबई: अक्तूबर की दस्तक के साथ सिनेप्रेमियों को मनोरंजन की तगड़ी खुराक मिलने वाली है। थिएटर्स में भीड़ जुटेगी इसकी पूरी संभावना है, क्योंकि बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 02 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी कतार में है। मगर, जिन्हें घर बैठे ओटीटी पर बढ़िया फिल्में और सीरीज का लुत्फ उठाना है, उन दर्शकों के लिए भी मनोरंजन की कमी नहीं रहने वाली। अक्तूबर के पहले सप्ताह काफी कुछ है खास। पढ़िए इस रिपोर्ट में...
'मद्रासी'
अक्तूबर की पहली तारीख को दर्शकों के बीच साउथ की फिल्म 'मद्रासी' पहुंच रही है। शिवकार्तिकेयन, रुक्मणि वसंत, विद्युत जामवाल और बीजू मोहन अभिनीत फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 01 अक्तूबर से स्ट्रीम होगी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।