मुंबई. अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ की रिलीज में आ रही दिक्कतों से गोविंदा नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ बीते 9 साल से साजिश की जा रही है। हालांकि, इस फिल्म स्टार ने किसी का नाम नहीं लिया। बता दें कि गोविंदा की फिल्म को 8 नवंबर को रिलीज होना था लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर 20 कट लगाने को कहा और इस तरह फिल्म की रिलीज टल गई। खास बात ये है कि इसी दौरान अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज हुई। गोविंदा पहले भी कह चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास लोगों का प्रभुत्व है।
पहलाज निहलानी की है फिल्म
रंगीला राजा को सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड ने प्रोड्यूस किया है। निहलानी ने ही साल 1986 में अपनी फिल्म ‘इल्जाम’ से गोविंदा को लॉन्च किया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी। अब तक रंगीला राजा की रिलीज डेट सामने नहीं आ सकी है। गोविंदा इसी से नाराज हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरे साथ पिछले 9 साल से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। ये लोग मेरी फिल्म को किसी भी अच्छे प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होने देते। बता दें कि पहलाज निहलानी ने पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अपील दायर की थी। इसमें उन्होंने फिल्म में 20 कट लगाए जाने के सेंसर बोर्ड के आदेश को चुनौती दी है। निहलानी ने कहा था कि उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज के तीन हफ्ते पहले सेंसर बोर्ड को अपनी फिल्म दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रंगीला राजा विवादित कारोबारी विजय माल्या के जीवन पर आधारित है।
गोविंदा ने और क्या कहा?
कई हिट कॉमेडी फिल्में देने वाले गोविंदा ने रंगीला राजा की रिलीज के बारे में कहा- या तो मेरी फिल्मों को रिलीज होने नहीं दिया जाता या फिर उन्हें अच्छे थिएटर और स्क्रीन्स नहीं मिलतीं। हालिया उदाहरण फ्रायडे का है जिसे मीडिया ने अच्छा रिव्यू दिया था। लेकिन, फिल्म को थिएटर ही नहीं मिले। निहलानी जी अच्छे प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई स्टार्स को मौका दिया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री पहले तो ऐसी नहीं थी। अब लगता है जैसे हम किसी और ही दुनिया में रह रहे हैं। मैं लंबे वक्त तक चुप रहा लेकिन अब ऐसा करना मुझे सही नहीं लगता।