छतरपुर : न्याय के लिए भटक रहे कन्हैया लाल अग्रवाल पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा ने छतरपुर एस.पी. ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, युवक 90 प्रतिशत जल तक जा चूका है, काफी मुश्किल के बाद पुलिस ने आग बुझाई, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. युवक ने बताया कि 'स्थानीय निवासी अमन दुबे रंजिश वश प्रताड़ित करता था, अमन दुबे की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई खुद को आग, कई दिनों से SP ऑफिस चक्कर लगनें के बाद, जब पुलिस से न्याय नही मिला तो खुद को लगा ली आग'