मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (6739)

 

एनआइए की टीम कार्रवाई में डटी

जेल में बंद रज्जाक के करीब एडवोकेट ए उस्मानी, घंटाघर तैयबअली मार्ग स्थित डा. रजा कंपाउंड निवासी कासिम, सिविल लाइन स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले लकी के ठिकानों पर एनआइए के अधिकारी शुक्रवार रात से ही डटे हुए हैं। शनिवार की सुबह भी बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। घंटाघर से मार्ग को सील करके एनआइए की टीम अभी भी कार्रवाई में डटी है।

पैसा हवाला के जरिए पहुंचाया जाता था जबलपुर तक

आतंकी फंडिंग व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में जिला पुलिस बल के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। इस मामले में हवाला कारोबार का भी पता चला है। आतंकी फंडिंग का पैसा हवाला के जरिए जबलपुर तक पहुंचता था।

10 स्थानों पर छापे मारे गए हैं

बड़ी ओमती क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है। 10 स्थानों पर छापे मारे गए हैं। ओमती और गोहलपुर, सिविल लाइंस में केंद्रीय दल ने कार्रवाई की है। प्रदेश में एनआइए की पूर्व में हुई कार्रवाइयों से मिले इनपुट के आधार पर दल ने छापे मारे हैं। जांच दल को मौके से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिलने की जानकारी सामने आई है। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंचीं।

वकील के बेटे ने बंद कर लिया था दरवाजा

छोटी ओमती निवासी अधिवक्ता आहद उल्ला अंसारी के घर जब टीम पहुंची तो अंसारी के बेटे ने केंद्रीय दल को देखकर दरवाजे बंद कर लिए। टीम ने दरवाजा तोड़ने, काटने की तैयारी कर ली थी। काफी मशक्कत के बाद भीतर से दरवाजा खोला गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की सूचना प्राप्त हो गई थी। पुलिस टीम को सिर्फ यह बताया गया था की कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है।

सिंधी मोहल्ले से तीन को हिरासत में लिया

एनआइए की टीम ओमती के सिंधी मोहल्ला भी पहुंची और यहां कुछ घरों में छापामार कार्रवाई की। यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मिला था हथियारों का जखीरा

कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के आवास पर दबिश दी थी। जहां बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था। दबिश के दौरान अब्दुल रज्जक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोटिंग, 315 बोर की एक, 0.22 बोर की अमेरिकन रायफल, इटली की रायफल के अलावा 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू मिले। जिसे जब्त करते हए आरोपित पर ओमती थाने में कार्रवाई की गई। इसमें विदेशी हथियार भी शामिल थे। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने रज्जाक की पार्टनरशिप में संचालित अवैध रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चला दिया था।

 

लावारिश अवस्था में मिले नवजात शिशु को जिला अस्पताल के एनआसीयू वार्ड में उपचार दिया जा रहा है। अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि शिशु के साथ ऐसी निर्दयता आखिर किसने की। शिशु को किस पुरुष या किस महिला ने यहां छोड़ा है, इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाने में आइपीसी की धारा 317 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

छिंदवाड़ा ।   जिला कोर्ट परिसर में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक नवजात को कोई अज्ञात व्‍यक्‍ति लावारिश छोड़कर चला गया। बच्चे के शरीर पर चींटिया रेंग रही थी। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो लोगों ने उसे उठाया। इसके बाद में जिला न्यायालय के अधिकारी एवं स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल में जाकर भर्ती करवाया गया। साथ ही उसका उपचार भी शुरू करवाया गया। बच्‍चा करीब 15 दिन का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला कायम किया गया है। सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि बच्चे की मां कौन है और किसने बच्चे को छोड़ा है, इसके बारे में तफ्तीश कर रहे हैं। शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। स्‍थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना न्यायालय के कर्मियों को दी।

सीहोर । शुक्रवार को सूरज कुशवाह नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपित ने सिर्फ पता पूछने पर कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए सूरज के सात टुकड़े कर दिए थे। आरोपित ईंट भट्टे पर काम करता था। शनिवार को मृतक के परिजनों व अन्‍य लोगों ने शव यात्रा के दौरान नगर के कोतवाली चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे है परिजनों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और आर्थिक मदद व आरोपित को फासी की सजा दी जाए। मृतक युवक सब्जी का ठेला लगाता था,

सूचना मिलने पर एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन राजपूत ने परिजनों व समाज के लोगों परिवार को आर्थिक सहायता सहित बच्चों को पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। हालांकि शुक्रवार को घटना के बाद देर रात मृतक के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे थे, जहां थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया से भट्टा संचालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार सुबह चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी थी। हालाकि टीआइ ने आवेदन लेकर मामला शांत कराकर परिजनों को वापस घर रवाना कर दिया था।

भोपाल । प्रसिद्ध वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया द्वारा डिजाइन भारत भवन में एक और नया आयाम जुड़ने जा रहा है। इसमें चित्रकारों के लिए एक अलग से विंग तैयार की जाएगी, जो स्टूडियो के रूप में होगा। संस्कृति विभाग द्वारा भारत भवन में बनाए जाने वाले इस स्टूडियो में युवा चित्रकार रुककर अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। इसे कलाग्राम के तहत तैयार किया जाएगा, जो भारत भवन में ही बनाया जाएगा। सिरेमिक स्टूडियो में कलाकार मिट्टी के स्कल्पचर और आकृतियां बनाना सीखेंगे। वहीं साहित्यकारों के लिए तैयार होने वाले स्टूडियो में नवीन साहित्यकार कल्पना की उड़ान भर सकेंगे। अपने लेखन को कागजों पर उतारेंगे। गीत, संगीत और रंगमंच के साधकों के लिए संगीत और रंगमंच भी स्टूडियो तैयार होगा, जहां कलाकार सुर-साधना कर सकेंगे। कलाग्राम में रंगमंडल को भी स्थान दिया जाएगा, ताकि कलाकार नाटक की रिहर्सल कर सकें। यहां नृत्य साधना, रंगकर्म और संगीत पर विशेष ध्यान रखते हुए मल्टीपर्पज स्पेस तैयार करने की तैयारी है। बता दें कि श्यामला हिल्‍स पर स्थित इस भवन को प्रसिद्ध वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया ने डिजाइन किया था। यह भवन देश के अनूठे राष्‍ट्रीय संस्‍थानों में एक है।

साल के अंत तक तैयार होने की संभावना

इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। अभी लेवलिंग की जा रही है। जनजातीय कलाकार, कला-संगीत, साहित्य, रंगकर्मियों के लिए कलाग्राम की मांग करीब 10 साल से की जा रही थी। जानकारों की मानें तो इस साल के अंत तक कलाग्राम के आकार लेने की पूरी संभावनाएं हैं। भारत भवन में एक आडिटोरियम भी तैयार किया जाएगा। पूरे मल्टीपर्पस हाल को तैयार करने में करीब दस करोड़ रुपए के खर्चे का अनुमान है। अभी इस काम के लिए आधारशिला रखी जा चुकी है। इस आडिटोरियम में करीब एक हजार से ज्यादा कलाप्रेमी बैठकर आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए भारत भवन परिसर में खाली पड़ी जमीन का भी उपयोग किया जाएगा। इसे न्यास मंडल के सदस्यों के मार्गदर्शन में तैयार किया जाएगा।

भारत भवन में सांस्‍कृतिक गतिविधियों के अभी ये हैं विंग

-रूपंकर
ललित कला संग्रहालय
-रंगमंडल
ए रिपर्टरी
-वैगर्थ
ए सेंटर आफ इंडियन पोएट्री
-अनहद
शास्त्रीय और लोक संगीत का पुस्तकालय
-छवि
शास्त्रीय सिनेमा का केंद्र है
-निराला सृजनपीठ

शहर और देश के कलाकारों के लिए अलग से स्टूडियो के रूप में नई विंग तैयार की जाएगी। इसके कलाग्राम के तहत बनाया जाएगा, जिसमें जनजातीय और कला-साहित्य से जुड़े लोग आनंद उठा सकेंगे। साथ ही अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यहां मल्टीपर्पज स्पेस तैयार किया जाएगा। इन सब में करीब 10 करोड़ का खर्चा आने का अनुमान है।

-प्रेमशंकर शुक्‍ला, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी, भारत भवन

श्योपुर । कूनो नेशनल पार्क में इकलौते बचे शावक को जीवित रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। गर्मी से बेहाल चौथे शावक की सेहत भी सही नहीं है। इस शावक काे बचाने के लिए अब बकरी के दूध का सहारा लिया जा रहा है।इसके लिए कूनो नेशनल पार्क में चीताें के बाड़े के पास ही दो बकरियां पाली जा रही है। गौरतलब है, कि 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर कूनो सेंक्चुरी में छोड़ी गई ज्वाला (सियाया) चीता ने 23 मार्च को बड़े बाड़े में चार शावकों को जन्म दिया था। मदर्स डे 14 मई तक चारों शावक पूरी तरह हष्ट-पुष्ट थे, क्योंकि मदर्स डे पर कूनो प्रबंधन ने चारों शावकों के साथ अठखेलियां करतीं ज्वाला का वीडियो शेयर किया था। लेेकिन इसके बाद जैसे ही चिलचिलाती धूप अौर झुलसाने वाली लपटों का दौर शुरू हुआ और कूनो के जंगल का पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा तो 23 मई को ज्वाला के पहले शावक की माैत की खबर आई। इसके तीसरे दिन यानी 25 मई को दो और शावकों की मौत की जानकारी कूनो प्रबंधन ने दी।चार में से केवल एक चीता शावक जीवित बचा है, वह भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। चीता शावक ने अपनी मां का दूध पीना तक छोड़ दिया है। ऐसे में कूनो प्रबंधन ने विशेषज्ञों की सलाह पर शावक को बकरी का दूध पिलाना शुरू किया है।करीब चार दिन से शावक को बकरी का दूध पिलाया जा रहा है, इसके लिए कूनो में दो बकरियां बांधी गई हैं, जिनकी देखरेख में वनकर्मी लगाए गए हैं।

अफ्रीका से ज्यादा गर्मी कूनो में, यही जानलेवा साबित हुई

नामीबिया और अफ्रीका के जिन जंगलों से 20 चीताें को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया है, उन चीताें को बदले हुए पर्यावरण, भौगोलिक स्थिति के साथ इतनी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 50 साल में अफ्रीका के अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री पहुंचा है। अफ्रीका का औसत तापमान 43 से 44 डिग्री रहता है। जबकि कूनो नेशनल पार्क में तापमान 49 से 50 डिग्री तक जा पहुंचता है।पिछले एक सप्ताह से कूनो का तापमान 47 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके साथ ही झुलसाने वाली लू का कहर रहा। यही मौसम चीता शावकों के लिए खतरनाक साबित हुआ।

बकरी का दूध सबसे अच्छा इम्युनिटी बूस्टर, बढ़ाएगा रोग प्रतिरोधक क्षमता

जलीयजीव एवं वन्यजीवाें पर कई शोध कर चुके मुरैना के वैज्ञानिक डा. विनायक सिंह तोमर ने बताया, कि एक द्वीप से दूसरे द्वीप पर लाए गए चीताें के लिए कूनो की भाैगोलिग स्थिति, यहां का हवा-पानी व आहार सबकुछ नया है। ऐसे में वयस्क चीते हार्माेनल डिसबेलेंस से पीड़ित हो जाते हैं, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है।छोटे शावकाें के लिए तो यह बदलाव और ज्यादा जोखिमभरा होता है। उनकी उत्तर जीविका को प्रभावित करते हैं। बकरी के दूध में आयरन, बिटामिन, कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस जैसे कई तत्व होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।इतनी गर्मी में चीता शावक को कोई दवा देखा भी नुकसानदायक हो सकता है, संभवत: इसीलिए बकरी का दूध दिया जा रहा है, इससे शावक की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

- अफ्रीका का तापमान औसत 44 डिग्री रहता है, लेकिन कूनो का तापमान 47 से 49 डिग्री तक पहुंच जाता है। इसी गर्मी व लू के कारण चीता शावकों की सेहत अचानक बिगड़ी। जो चीता शावक जीवित है वह अपनी मां का दूध नहीं पी रहा, इसलिए विशेषज्ञाें की सलाह पर ही उसे बकरी का दूध पिला रहे हैं। चीता शावक डाक्टरों की निगरानी में है।

पीके वर्मा, डीएफओ, कूनो नेशनल पार्क

इंदौर । 10वीं-12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे भोपाल में घोषित कर दिए गए। रिजल्ट जानने की उत्सुकता इतनी थी कि दोपहर करीब 12.15 बजे ही एमपी बोर्ड की साइट www.mpresults.nic.in क्रैश हो गई थी। इससे परिणाम देखने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट घोषित करने के लिए पहुंचे। 10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार पाल ने 99 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं शहर की ही प्राची गड़वाल दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों ही पिंक फ्लावर स्कूल के हैं। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए, वहीं प्राची ने 500 में से 493 अंक हासिल किए। दसवीं में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। प्रदेश में कुल मिलाकर इंदौर का परिणाम अच्छा रहा है। शासकीय स्कूलों में 68.04 प्रतिशत जबकि अशासकीय स्कूलों का 65.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

इस वर्ष 82335 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। कुल 312329 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। उनके पास रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत एक बार फिर मौका मिलेगा।इंदौर जिले की बात करें तो 10वीं के रेगुलर छात्रों का 61.66 फीसदी और प्राइवेट छात्रों का 30% फीसदी रिजल्ट रहा है। वहीं 12वीं का रेगुलर छात्रों का रिजल्ट रहा 80.05 %, प्राइवेट छात्रों का 40.09 % रिजल्ट आया है। 12वीं कक्षा में चौथे स्थान पर उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर की छात्रा सजल जैन रही। कक्षा 12वीं में प्रदेश के कुल 8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा है। 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स ग्रुप में स्टेट मेरिट लिस्ट में इंदौर के नौ स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। जबकि विज्ञान-गणित और कला समूह में एक भी छात्र मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। कृषि के अलावा फाइन आर्टस और होम साइंस में भी कोई भी विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नहीं है।

मल्हार आश्रम के आकाश प्रदेश में तीसरे स्थान पर

इंदौर में 12वीं में कॉमर्स में आकाश पांडे को तीसरा स्थान मिला है। आकाश पांडे ने 500 में से 480 अंक मिले हैं।आकाश मल्हार आश्रम स्कूल के छात्र हैं। वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलो ग्राउंड की खुशी जायसवाल और जैन मालवा पब्लिक स्कूल देपालपुर की मिशिका जैन संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। इन्होंने 500 में से 472 अंक हासिल किए।

मृदुल ने बिना कोचिंग के प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

पिंक फ्लावर स्कूल के मृदुल इस समय लखनऊ में नाना के यहां हैं। उनकी माताजी ने बताया कि मृदुल कभी भी कोचिंग नहीं गए। वह स्कूल से आकर फिर से पढ़ाई करने बैठ जाता था। जो नहीं आता था तो बड़े भाई से पूछता था। मोबाइल से भी दूरी बनाकर रखता था। परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मृदुल के पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल इंचार्ज हैं जबकि मां सिलाई का काम करती हैं।

यहां देखें रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करने वाला है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद से ही इसका इंतजार था।
बच्चे और अभिभावक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in सहित www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net व www.examresults.net/mp पर देख सकते हैं। इन वेबसाइट के अलावा आप माध्यमिक शिक्षा मंडल का एप डाउनलोड कर उस पर भी अपना रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।

 

भोपाल । इंदौर में भगवा को लेकर विवादित पर्चों का मामले के तूल पकड़ लिया है। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंन गुरुवार को मीडियाकर्मियों से नियमित चर्चा के दौरान कहा कि कल ही इस मामले में 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। मैं अभी निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं। जिन्होंने शांति भंग करने की या भ्रम फैलाने की कोशिश की है, उनकी सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जाए। भ्रम फैलाने, अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे। जिन लोगों ने यह पर्चे फेंके हैं उनको नहीं बख्शा जाएगा। पूरा इन्वेस्टिगेशन हो रहा है जैसे-जैसे होगा आप सबके सामने आएगा...

धीरेंद्र शास्‍त्री बड़े संत हैं, उनकी सुरक्षा हमारा दायित्‍व

बागेश्‍वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा देने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से बिहार में वातावरण देखा गया। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने वाय श्रेणी सुरक्षा दी है। पूरे देश में जिस तरह से लाखों लोग बागेश्वर महाराज के प्रवचन में आते हैं। इतने बड़े संत की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।

दिग्‍विजय को जाकिर नाइक लगता है शांतिदूत

दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंगदल को गुंडा संगठन कहने पर नरोत्‍तम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिग्विजय को बजरंग दल गुंडा नजर आएगा। पीएफआइ और सिमी उन्‍हें गुंडा नजर नहीं आएगी। उन्‍हें जाकिर नाइक शांतिदूत लगेगा। यह सब लोग उन्हे सज्जन लगते होंगे इस पर आपने कभी बोलते देखा है।

 

शहपुरा । जनपद शहपुरा अंतर्गत जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और अन्य प्रमुख जन उपस्थित रहे। कल्याण केन्द्र बरगांव में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने घाट सीढ़ी निर्माण ,सिद्ध बाबा स्थल का लोकार्पण किया साथ ही पौधरोपण भी परिसर में किया। गौशाला और स्कूल भवन निर्माण का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद रहे।

लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल

गौरतलब है कि जनजाति कल्याण केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का केंद्र बिंदु है। यहां विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर से शहपुरा से डिंडोरी पहुंचेंगे। जनजाति कल्याण केंद्र के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो गया है। भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही दलों के नेता अपनी हैसियत को बताने और उम्मीदवारी तय कराने के लिए दबाव की राजनीति का दांव चल रहे हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। फिलहाल राज्य के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस को सत्ता का रास्ता आसान नजर नहीं आ रहा है, इस स्थिति से तमाम राजनेता भी बेहतर तरीके से वाकिफ हैं। जो विधानसभा का खुद चुनाव लडऩा चाहते हैं या अपने करीबियों को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं, उन्होंने अभी से दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
लिहाजा वे अपनी उम्मीदवारी तय कराने के मामले में पीछे नहीं रहना चाहते। इस स्थिति में उन्हें सबसे बेहतर तरीका पार्टी पर दाव बनाना नजर आ रहा है। यही कारण है कि तमाम राजनेता दबाव के हथियार का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। इस दबाव की राजनीति पर गौर करें तो सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी का आता है। उन्होंने अपने इलाके के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया। फिर उसके बाद कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
दीपक जोशी वह पहला नाम है जिसने दलबदल किया है। इसके अलावा भाजपा में कई और नेता हैं जो लगातार दबाव की राजनीति पर काम कर रहे हैं। बीच-बीच में उनके बयान भी आ जाते हैं जो पार्टी को मुश्किल में डालने का काम करते हैं। इस मामले में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, अनूप मिश्रा जैसे कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा अपने नेताओं की दबाव वाली राजनीति से परेशान है तो दूसरी ओर कांग्रेस की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है। अभी हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश सखवार ने भाजपा का दामन थामा है। कई और भी नेता हैं जो दबाव की राजनीति पर काम कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बगावती तेवर अपनाने वाले नेताओं पर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और आप की खास नजर है। ये तीनों ही दल ऐसे नेताओं पर दांव लगाने का मन बना रहे हैं, जिनका जनाधार है और साथ में जो बगावत के लिए तैयार हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा जहां असंतुष्ट नेताओं को मनाने की अभियान में लगी हुई है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी असंतोष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कुल मिलाकर दोनों ही दलों के सामने असंतुष्ट नेता बड़ी चुनौती बन सकते हैं और उनके सियासी गणित को भी बिगाड़ सकते हैं। यही कारण है कि दोनों दलों के लिए विरोधी से ज्यादा अपनों के बड़ी मुसीबत बनने की आशंका सता रही है।

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर व्यूहरचना शुरू कर दी है। तोड़ निकालने के बजाए भाजपा उनके चक्रव्यूह में फंसती नजर आ रही है। मनोवैज्ञानिक दबाव में सरकार तात्कालिक निर्णय तो कर लेती है, लेकिन हवा का रुख मोडऩे के लिए उपलब्धियां सामने रखने में चूक जाती है, खासतौर से पार्टी के नेता अपनी उपलब्धियों को आक्रामकता के साथ रख नहीं पा रहे हैं। नारी सम्मान योजना के साथ कांग्रेस की आक्रामकता के सामने जवाब देने की जगह भाजपा बचाव की मुद्रा में है।
सस्ती बिजली, 500 रुपये में सिलेंडर, पुरानी पेंशन लागू करने का कांग्रेस का वादा हो या कर्जमाफी और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को 27 प्रतिशत आरक्षण जैसे मुद्दे हों, कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है। ये हालत तब है जब शिवराज सरकार के खाते में लाड़ली लक्ष्मी योजना, मेधावी विद्यार्थी योजना, शहरी विकास, औद्योगिकीकरण, गांव तक सड़कों के जाल सहित समाज कल्याण की कई योजनाएं और उपलब्धियां हैं। अपने चौथे कार्यकाल में शिवराज नई सोच के साथ आए हैं, जिसका असर औद्योगिक क्षेत्रों में दिख रहा है, लेकिन इन उपलब्धियों का जिक्र न होना भाजपा की कमजोरी तो कांग्रेस की ताकत बन रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 500 रुपये में सिलेंडर और नारी सम्मान योजना जैसी घोषणाओं पर घेरा तो भाजपा ने दबाव में आकर इसका विरोध शुरू कर दिया। इसे लोक लुभावन घोषणाएं बताकर वीडियो जारी कर दिए कि कांग्रेस को अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, समग्र आइडी न दें।


पट्टा देने से असंतोष बढ़ेगा
कमल नाथ के चक्रव्यूह में उलझी सरकार महिलाओं, युवाओं और किसानों के एक वर्ग को खुश करने में लगी है, तो दूसरे वर्ग की नाराजगी का जोखिम भी है। भाजपा के आरोप हैं कि कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की बात कही थी, लेकिन भत्ता नहीं दिया। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस 500 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं दे रही, मध्य प्रदेश में क्या देगी कांग्रेस। जबकि हमारी सरकार की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से युवाओं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी। शहरी क्षेत्रों की सरकारी जमीन पर 31 दिसंबर 2020 तक काबिज लोगों को मालिकाना हक देते हुए कैबिनेट ने 30 साल का पट्टा देने का निर्णय किया है। चुनावी माहौल में तो ये लोक लुभावन है, लेकिन बाद में गैर लाभार्थियों के बड़े वर्ग में असंतोष पनप सकता है। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक और समाज को तोडऩे वाली राजनीति कर रही है। ऐसा कर 2018 में थोड़ा-सा लाभ उसे मिला था, लेकिन भाजपा पूरी तरह से कांग्रेस और उनकी छिपी हुई षड्यंत्रकारी शक्तियों को पराजित करेगी।

Page 1 of 482

Ads

RO No. 12402/7 samvad
RO No. 12402/7 samvad

फेसबुक