×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

Zomato विवाद में जबलपुर के युवक को पुलिस नें भेजा नोटिस, ट्विटर पर छिड़ी जंग

By August 01, 2019 614

News Creation : ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो पर विवाद होनें पर अब मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले युवक को नोटिस भेजने का फैसला लिया है.

मालूम हो कि जोमैटो पर खाना ऑर्डर करने के बाद गैर हिंदू डिलीवरी होने की वजह से अमित शुक्ला नामक एक युवक ने खाना कैंसिल कर दिया था. इसके बाद ट्विटर पर ट्वीट भी किया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ.

अपने ट्विटर पोस्ट में अमित शुक्ला ने जोमैटो को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने मुझे गैर हिंदू राइडर भेजना तय किया. उन्होंने कहा कि वे राइडर को बदल नहीं सकते हैं और न ही रिफंड कर सकते हैं. अमित शुक्ला ने आगे लिखा कि अगर मैं नहीं चाहता हूं तो आप मुझे खाना लेने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन पुलिस ने ट्विटर पोस्ट के बारे में खुद नोटिस लिया है और नोटिस भेजने का फैसला किया है. अपने ट्विटर पोस्ट पर आलोचना के बाद, अमित शुक्ला ने अपने ट्वीट को सही ठहराया और कहा, 'यह मेरे व्यक्तिगत धर्म का सवाल है. उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए. यह हमारे लिए श्रावण का पवित्र महीना है. मैंने शाकाहारी रेस्तरां से खाना मंगवाया. मैंने सिर्फ डिलीवरी बॉय को बदलने के लिए जोमैटो से अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे नहीं लगता, मैंने कोई अपराध किया है.'

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

जगदलपुर - सेल्फी लेती युवती इन्द्रावती नदी में जा गिरी, दो युवकों नें बचाई जान

निगम आयुक्त एस.के. सुन्दरानी का स्मार्ट सिटी रायपुर में पदस्थापित किया गया, जानिए क्यों सोशल मीडिया में छाये हुए है

आज है मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्मदिन, आइये जानें उनके फ़िल्मी सफ़र के बारे में

ओसामा-बिन-लादेन का उत्तराधिकारी मारा गया और आतंकी मसूद अज़हर कौन है? पढ़े रिपोर्ट

Rate this item
(0 votes)

Latest from