Print this page

वॉशिंग मशीन में धुला पासपोर्ट, अदालत ने लगाया पांच हजार का जुर्माना Featured

By September 29, 2019 238

पासपोर्ट सुरक्षित तरीके से न रखने पर एक व्यक्ति को सजा मिली है। उसने पासपोर्ट अधिकारी को जानकारी दी कि नौकरानी ने पासपोर्ट को उसके कपड़ों के साथ रखकर वॉशिंग मशीन में डालकर धो डाला। 

 अदालत ने मामले को सुनने के बाद लापरवाही बरतने के लिए पांच हजार का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जिसके बाद आवेदक ने भी अपनी गलती मानते हुए जुर्माना भर दिया। जिसके बाद अदालत ने आवेदक का दूसरा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। 

 
दरअसल, आवेदक ने बताया कि उसे जरूरी काम से विदेश जाना था। वह वीजा लगवाने के लिए दिल्ली गया, जहां वह अपने दोस्त के घर ठहरा। पासपोर्ट उसके पैंट में रखा हुआ था। दोस्त के यहां उसकी नौकरानी ने बिना पूछे ही पैंट को वॉशिंग मशीन में डाल दिया। जिससे पैंट में रखा पासपोर्ट भी धुल गया।

जिसके बाद इस मामले में पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट रखने में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए आवेदक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया। आवेदक के जुर्माना भरने के बाद अधिकारी ने उन्हें डैमेज कैटेगरी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने को कहा। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation