Print this page

कमलनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बाढ़ राहत के लिए मांगी सरकार से मदद Featured

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरवाई के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगी।

 प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मध्य प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ में हुए 11906 करोड़ रुपये के नुकसान के आंकड़े हैं।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री वित्तीय सहायता मुहैया कराने का औपचारिक अनुरोध किया है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने पिछले महीने राज्य के दौरे पर आई केंद्रीय टीम के समक्ष भी राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 11,906 करोड़ रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता मांगी थी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation