Print this page

प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की छिंदवाड़ा में कांग्रेस के जिला महामंत्री द्वारा रूपए बांटते पकड़े जाने पर दी प्रतिक्रिया

लोकतंत्र को नोटतंत्र के जरिए खरीदना चाह रहे नकुलनाथ
कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया, अब पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं
कांग्रेस और नकुलनाथ का लोकतंत्र पर कोई विश्वास नहीं
नोट बांटकर जनमत को खरीदने का प्रयास कर रही कांग्रेस
पैसे बांटने को लेकर कांग्रेस और नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा


भोपाल । कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का चरित्र ही रहा है कि वह जनमत पर भरोसा नहीं करते। यही कार्य छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ कर रहे हैं। कांग्रेस छिंदवाड़ा में लोकतंत्र को नोटतंत्र के जरिए खरीदने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस सोचती है अब भी बांटो और राज करो चलेगा। कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया, अब छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझने वाले नकुलनाथ पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं। मतदाता भगवान है और भगवान को खरीदने की सोचने वाली कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई है। न्याय-पत्र के झूठे वादे चले नहीं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेता पैसों से बोली लगाकर लोकतंत्र के भगवान को खरीदने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री व जबलपुर क्लस्टर प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस महामंत्री व मोहखेड़ विकासखंड के पर्यवेक्षक गिरीश साहू के बिसापुर गांव में रूपए बांटते पकड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज करायेगी और कांग्रेस और नकुलनाथ के ठिकानों की जांच करने की मांग करेगी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation