भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा के साथ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में परफॉर्मेंस के आधार पर अपने नेता और कार्यकर्ताओं की नए सिरे से ताजपोशी करेगी। तो कई नेताओं की छुट्टी भी होगी। इसके लिए दोनों दल अपने नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रहे हैं। इसमें चुनाव में निष्क्रिय रहना, अनमने मन से काम करना, भीतरघात और पूरी क्षमता के साथ चुनाव में उतरने के बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।