भोपाल । मप्र कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया गया है। वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। बैठक में 4 जून की मतगणना को लेकर मंथन होगा। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अनुभव का फीडबैक लिया जाएगा। स्थानीय नेताओं का प्रत्याशियों को कितना साथ मिला, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से भी अपने इलाके के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। लोकसभा रिजल्ट के बाद पार्टी की रणनीति क्या रहेगी इस पर भी मंथन होगा।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावों के दौरान आई परेशानियों, चुनौतियों और शिकवे-शिकायतों पर चर्चा के लिए प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाया है। इसके साथ ही सभी 27 लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को भी भोपाल बुलाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव के बाद की स्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में चुनावों के दौरान कांग्रेस के सामने आई चुनौतियों, परेशानियों को लेकर भी पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे।