Print this page

कैलीग्रॉफी एण्ड ग्रॉफिक ‍डिजाईन सेंटर के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ की अंतिम तिथि 21 जून

भोपाल : कौमी काउंसिल बराए फरोग-ए-उर्दू जबान, नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग की निगरानी में स्थापित “कैलीग्रॉफी एण्ड ग्रॉफिक डिजाईन सेंटर’’ में वर्ष 2024-26 सत्र के लिये प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह कोर्स दो वर्ष का है। पहले वर्ष कैलीग्रॉफी की ट्रेनिंग दी जायेगी तथा दूसरे वर्ष में ग्रॉफिक डिजाईन की ट्रेनिंग दी जायेगी।

सेंटर में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अकादमी से प्राप्त निर्धारित फार्म 21 जून, 2024 तक कार्यालय में समय से जमा कर सकते हैं। फार्म सीमित हैं, जो अंतिम तिथि से पूर्व समाप्त हो सकते हैं। उम्मीदवार को कम से कम उर्दू विषय सहित मैट्रिेक पास या उसके समकक्ष अदीब, माहिर या अदीब कामिल होना आवश्यक है। उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान हो एवं आयु 15 से 35 वर्ष होना चाहिये, जिसका प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। इस सेंटर में प्रवेश एवं ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं है। साथ ही ट्रेनिंग से संबंधित सामग्री एवं पुस्तकें सेंटर से नि:शुल्क दी जायेंगी।

विस्तृत विवरण उर्दू अकादमी कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा, भोपाल से कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है।

 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation