Print this page

दिग्विजय बोले- प्रशासन की लापरवाही से नर्मदापुरम में डेढ़ हजार एकड़ मूंग खराब, किसानों को मिले मुआवजा

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार मध्य प्रदेश में लोगों की समस्याएं उठा रहे हैं। अब उन्होंने नर्मदा पुरम में प्रशासन की लापरवाही से नहर का पानी नहीं छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों की डेढ़ हजार से 1800 एकड़ की मूंग की फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए खड़ी फसल को ख्त्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है, हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानो के साथ खड़े और उन्हें हक मिलने तक लड़ेंगे।

40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने खराब हुई फसल

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि चौक सेग्राम विसोनी कला, मलका खेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम में नहर विभाग और जिला प्रशासन की चूक के कारण बुबाई के बाद 40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने से 1500-1800 एकड़ की मुंग की फसल प्रभावित हुई है। जिसमें करीब 1000 एकड़ जमीन में फसल सूखने और फल नहीं लगने से किसानों को खड़ी फसल में रोटावेटर से बखरना पड़ रहा है, किसानों के लिए खड़ी फसल को खत्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है। हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानों के साथ खड़े और हक मिलने तक लड़ेंगे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation