Print this page

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाश के घर पर चला बुलडोजर, आरोपियों का निकाला जुलूस

शाजापुर । शाजापुर जिले के शुजालपुर में शनिवार को पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त बदमाश का अतिक्रमण तोड़ा और जुलूस निकाला। शुजालपुर निवासी फरियादी रामस्वरूप ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसमें धारा 307, 324, 323, 294, 506, 427 और 34 का मामला आरोपी राघवेंद्र उर्फ रघु पिता संजय कुमार मराठा निवासी किला मोहल्ला शुजालपुर को गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया गया था। अपराध में शेष फरार आरोपी शकीर उर्फ पनी पिता सफीक पटेल, टीपू पिता सफीक पटेल, सफीक पटेल पिता रसूल पटेल निवासी शुजालपुर सिटी की गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी मामला दर्ज होने से ही फरार थे। थाने के गुंडे स्थाई वारंटी के साथ-साथ जिला बदर बदमाश भी थे। अपराध की जांच में फरार आरोपी हेतु एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा उपरोक्त आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम साइबर सेल शाजापुर एवं शुजालपुर थाने की टीम द्वारा कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation