Print this page

सिंहस्थ के लिए इंदौर में बनेगी एमआर-12 रोड, उज्जैन फोरलेन से एबी रोड को जोड़ेगी

उज्जैन । इंदौर विकास प्राधिकण एमआर-12 रोड का निर्माण कर रहा है। फिलहाल टुकड़ों-टुकड़ों में दो किलोमीटर तक सड़क बनी है। बचे दस से ज्यादा किलोमीटर हिस्से का निर्माण दो साल में पूरा किया जाएगा। गुरुवार को आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने दौरा किया और सड़क में बाधक निर्माणों को देखा। यह सड़क अरविंदो अस्पताल के आगे से बनेगी। उसका दूसरा सिरा एबी रोड पर प्रकाश पेट्रोल पंप के समीप जुड़ेगा। देवास-भोपाल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इस सड़क से होकर सीधे सांवेर रोड तक पहुंच सकेगा। अभी एमआर-11 लिंक रोड से एमआर-10 रोड होते हुए भारी वाहन उज्जैन की तरफ जाते है। फिलहाल कुर्मेडी वाले हिस्से में सड़क का एक हिस्सा बनाया गया है। अहिरवार ने बताया कि इस मार्ग की चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस मार्ग पर एक रेलवे ब्रिज और कान्ह नदी पर एक ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क के बनने से सिंहस्थ मेले के दौरान इंदौर के शहरी हिस्से में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। वर्ष 2021 के मास्टर प्लान में यह सड़क प्रस्तावित है। चार साल पहले भी इसके निर्माण की कवायद शुरू हुई थी, लेकिन सैकड़ों बाधक निर्माण होने के कारण तक मामला ठंडे बस्ते में चले गया। अब सिंहस्थ मेले को देखते हुए यह सड़क बनाने का फैसला लिया गया हैै। इस सड़क के बनने से निरंजनपुर, लसुडि़या क्षेत्र के रियल इस्टेट मार्केट में भी तेजी आ सकती है।

 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation