Print this page

मंडला पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आदिवासी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ Featured

By February 15, 2020 198

जबलपुर: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मंडला पहुंचे. यहां आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रह्लाद पटेल हैं. इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू जबलपुर डुमना हवाई अड्डे पहुंचे. यहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति यहां कुछ देर रुककर मंडला के लिए रवाना हुए.
जारी कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शनिवार सुबह 9.45 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे. 10.40 बजे रामनगर हेलिपैड से 10.50 बजे कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे. और 11 से 12 बजे तक आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यहां कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति दोपहर 12 बजे रामनगर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
भोजन और विश्राम के बाद वे शाम 4.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक ट्रिपल आईटीडीएम का भ्रमण करेंगे. शाम 5.25 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति शाम 6.55 बजे सर्किट हाउस से शहीद स्मारक जाएंगे. शाम 7.10 बजे सर्किट हाउस रवाना होंगे. सर्किट हॉउस में रात्रि विश्राम के बाद महामहिम उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार, 16 फरवरी की सुबह 9.15 बजे सर्किट हाउस से डुमना विमानतल रवाना होंगे और सुबह 9.35 बजे डुमना विमानतल से भारतीय वायुसेना के विमान से कोलकाता जाएंगे.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation