Print this page

भारत में अक्टूबर में लॉन्च होगी सिलैरियो Featured

दो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है नई कार
नई दिल्ली। सफल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई मारुति सुजुकी सिलैरियो भारत में अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है। यह इस कार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल होगा। नई सिलैरियो वैगन आर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नई सिलैरियो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा। आपको बता दें कि यह सिलैरियो का फेसलिफ्ट मॉडल नहीं है बल्कि सेकेंड जेनेरेशन मॉडल है। यानी नई कार में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई सिलैरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। आउटगोइंग मॉडल सिर्फ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। कंपनी ने नई सिलैरियो में दो इंजन देने का फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में इस कार को सीएनजी के साथ लॉन्च किया था। यह कार दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। एस-सीएनजी वेरिंयट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये है। वीएक्सआई वेरियंट 5.60 लाख और वीएक्सआई (ओ) वेरियंट 5.68 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कंपनी ने टूर एच2 वेरियंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये होगी। मारुति ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत यह कार लॉन्च की है। इस मिशन की घोषणा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में की थी। कंपनी का अगले 2 साल में एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा ग्रीन वीकल्ज सेल करने की योजना है।मालूम हो कि भारत में फेस्टिवल सीजन ज्यादा दूर नहीं है। इस दौरान सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियां नए लॉन्च करने की फिराक में हैं जिससे इस सीजन में अपने सेल्स के आंकड़ों को बेहतर किया जा सके। अब देश की सबसे सफल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इस रेस में शामिल होने जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation