×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

इस शेयर नें बनाया है 10 सालों में 1 लाख लोगों को मालामाल

By July 23, 2019 501

शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो आपको मालामाल बना देते हैं. ऐसे रिलैक्सो फुटवेयर के शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़ों में फायदा पहुंचा दिया है. रिलैक्सो फुटवेयर के शेयरों ने पिछले दस साल के दौरान निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है. फुटवेयर फर्म ने तकरीबन 16,700 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.Read

जो कि साल 2009 में 2.5 रुपये से बढ़कर अब 420 रुपये प्रति शेयर हो गया है. अगर आपने दस साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज निवेश 1.68 करोड़ रुपये का होता.

स्मॉलकैप शेयर में पिछले एक साल में तकरीबन 11 फीसदी और 2009 में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके मुकाबले, पिछले एक साल में बेंचमार्क सेंसेक्स 5.6 फीसदी और 2009 में 6.4 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक ने 02 जुलाई 20019 को अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर 497 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छुआ है और 12 अक्टूबर 2018 में 333 रुपये निचले स्तर पर पहुंचा है.

देखा जाए तो रिलैक्सो, कंपनी मल्टी बैगर और इंडस्ट्री में टॉप गेनर साबित हुई है. बाटा ने पिछले दस सालों में 1684 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में लिबर्टी शूज ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रिलैक्सो ने विषम परिस्थियों के बावजूद दो अंकों की वॉल्यूम वृद्धि लगातार आठ तिमाही में दिया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपनी बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी की है। मार्च 2009 के समाप्त वित्त में 407.46 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2019 के अंत में बिक्री बढ़कर 2,292.08 करोड़ रुपये हो गई. चौथी तिमाही में रिलैक्सो फुटवेयर का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 1.78 फीसदी से बढ़कर 54.41 करोड़ रुपये हो गया.  वहीं साल दर साल आधार पर 4 मार्च 2019 में नेट सेल 15.51 फीसदी बढ़कर 635.70 करोड़ रुपये हो गया.

बता दें कि, रिलैक्सो फुटवेयर्स लिम्टेड (RWL), रिलैक्सो ग्रुप का ही एक हिस्सा है. जो फुटवेयर का निर्माण करती है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग देंऔर कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

कर्नाटक पर सुप्रीम कार्ट नें आज के फ्लोर टेस्ट का इंतज़ार करनें के निर्देश दिए, नहीं तो कल सुनाया जाएगा फैसला

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 23 July 2019 15:00

Latest from