विस्तारा ने पिछले दो महीनों में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उसने नौ नये शहरों तक उड़ान शुरू की है जिनमें छह शहर- इंदौर, जोधपुर, खजुराहो, पटना, तिरुवनंतपुरम और उदयपुर- देश के हैं और विदेश में बैंकाक, दुबई और सिंगापुर हैं।
Introducing daily direct flights to #Thiruvananthapuram from #Delhi, on India's Best Airline! Book now for flights commencing 9th November 2019 with one way fares starting at INR 5,299 all-inclusive. Hurry! https://t.co/fgyfGbOGwjpic.twitter.com/gZaWuL3t3H
— Vistara (@airvistara) October 16, 2019
विस्तारा ने पिछले दो महीनों में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उसने नौ नये शहरों तक उड़ान शुरू की है जिनमें छह शहर- इंदौर, जोधपुर, खजुराहो, पटना, तिरुवनंतपुरम और उदयपुर- देश के हैं और विदेश में बैंकाक, दुबई और सिंगापुर हैं। कोच्चि के बाद केरल में तिरुवनंतपुरम विस्तारा का दूसरा गंतव्य होगा।