Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24
Print this page

सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल जल्द होगा लांच

By September 20, 2024 39

नई  दिल्ली । वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी दिवाली के बाद इस सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नए मॉडल की टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नई डिजायर का डिजाइन स्विफ्ट हैचबैक से अलग रखा गया है ताकि इसे एक अलग पहचान मिले। नई डिजायर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे बड़ी ग्रिल, फुल एलइडी हेडलैंप, एलइडी फॉग लाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, और नए एलॉय व्हील्स। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरा, ट्राई-एरो एलइडी टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल होंगे। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे सफल सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके नए डिजाइन का खुलासा हुआ है।

 एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस सेडान को दिवाली के बाद लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई डिजायर का लुक खासतौर पर स्विफ्ट हैचबैक से अलग डिजाइन किया गया है ताकि इसे सेडान सेगमेंट में एक अलग पहचान मिल सके। लीक हुई तस्वीरों में नेक्स्ट जनरेशन डिजायर के कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिले हैं, जिसमें बड़ी ग्रिल, फुल एलइडी हेडलैंप, एलइडी फॉग लाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, और नए एलॉय व्हील्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री कैमरा, एलइडी टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। नई डिजायर को मारुति के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इसे स्विफ्ट हैचबैक के साथ कुछ कंपोनेंट्स साझा करने की सुविधा देता है।इसके साथ ही, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इस सेडान को प्रीमियम बनाएंगे।

कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर झेड-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग किए जाने की संभावना है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा, 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम दी जाएगी।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation